बॉक्सिंग फाइट में अपने दुश्मन का बुरा हाल करने वाले WWE Superstar की SmackDown में होगी धमाकेदार वापसी, मौजूदा चैंपियन से होगा सामना

logan paul return this week smackdown
SmackDown में इस हफ्ते होगी फेमस सुपरस्टार की वापसी

WWE: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट में डिलन डेनिस (Dillon Danis) को हराया था। उस फाइट के बाद उन्होंने मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को चैलेंज करने की बात कहकर फैंस के अंदर उत्साह भर दिया था। अब पॉल की वापसी की तारीख का खुलासा किया गया है।

Ad

The MMA Hour पर एरियल हेल्वानी को दिए इंटरव्यू में रे मिस्टीरियो ने लोगन पॉल द्वारा मिली चुनौती को लेकर कहा:

"मैंने खुद से कहा, 'उन्होंने क्या कहा, ऐसा नहीं हो सकता।' मुझे उनकी बातों को दोबारा सुनना पड़ा। मुझे ढूंढना मुश्किल नहीं है क्योंकि मैं हर हफ्ते SmackDown में मौजूद रहता हूं। मैं जरूर जानना चाहूंगा कि वो मुझसे क्या कहना चाहते हैं।"
Ad

इसी इंटरव्यू में हेल्वानी ने मिस्टीरियो से ये भी पूछा कि क्या लोगन पॉल इस हफ्ते SmackDown में मौजूद रहेंगे। इसके जवाब में मौजूदा यूएस चैंपियन ने हामी भरते हुए कहा कि लोगन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आने वाले हैं। पॉल की वापसी की खबर की पुष्टि होने के बाद ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या Crown Jewel 2023 में उनके मैच को बुक किया जाता है या नहीं।

WWE में पहले भी टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं Logan Paul

लोगन पॉल ने बहुत थोड़े समय में WWE यूनिवर्स को अपनी इन-रिंग स्किल्स से खूब प्रभावित किया है। अगर उनका रे मिस्टीरियो से यूएस चैंपियनशिप मैच बुक हुआ तो ये पहला मौका नहीं होगा जब वो किसी टाइटल के लिए चैलेंज कर रहे होंगे।

उन्होंने Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उन्होंने ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में द उसोज़ के इंटरफेरेंस के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। कई धमाकेदार मैचों का हिस्सा रहने के बावजूद वो अभी तक कंपनी में कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं।

आपको याद दिला दें कि रे मिस्टीरियो पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से यूएस चैंपियन बने हुए हैं और हाल ही में उन्होंने LWO में अपने टीम मेंबर सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि SmackDown में इस हफ्ते उनके और लोगन पॉल हे सैगमेंट में क्या होता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications