"मेरा लक्ष्य WWE और UFC चैंपियन बनने का है"- WrestleMania 39 में हारने वाले फेमस Superstar का चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

Logan Paul: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो WWE, UFC और बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले इंसान बनना चाहते हैं। लोगन पॉल बॉक्सिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि अभी तक उन्हें सबसे ज्यादा सफलता WWE में मिली है।

WWE में अभी तक कुछ शानदार मैच लोगन पॉल ने लड़े हैं। पिछले साल Crown Jewel में रोमन रेंस के साथ उन्होंने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा था। UFC के साथ भी लोगन पॉल ने एक खास डील साइन की है।

हाल ही में BT Sport को लोगन पॉल ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,

मैं WWE चैंपियन बनना चाहता हूं। UFC और बॉक्सिंग चैंपियन भी बनना चाहता हूं। ये बहुत बार असंभव लगता है। ये भी लगता है कि कभी नहीं होगा। अगर मैं एक बार निर्णय ले लूंगा तो ये काम आसानी से कर सकता हूं। अगर कोई मुझसे पूछेगा कि आप क्या चेज कर रहे हो? मैं हमेशा लिगेसी के बारे में सोचूंगा। मेरे लिए ये महत्वपूर्ण है। अगर मैं तीन-तीन अलग कंपनी में ट्रिपल चैंपियन बन गया तो मुझे हमेशा याद रखा जाएगा?

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में लोगन पॉल को मिली थी करारी हार

WrestleMania 39 में लोगन पॉल ने जबरदस्त मैच लड़ा था। सैथ रॉलिंस के साथ उनका सिंगल्स मुकाबला हुआ था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। इन दोनों की राइवलरी को भी कंपनी ने अच्छे से बिल्ड किया था। पॉल को मेनिया के मंच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अपने खास एक्शन से फैंस का दिल उन्होंने जीत लिया था।

खैर हाल ही में लोगन पॉल ने बताया कि उनकी डील WWE के साथ खत्म हो गई है। हालांकि आगे जाकर उन्हें अच्छी डील कंपनी द्वारा दी जा सकती है। कुछ दिनों में इसे लेकर अपडेट सामने आ जाएगा। पॉल की वजह से कंपनी को भी हमेशा फायदा हुआ। खैर रेसलिंग की दुनिया में पॉल ने अभी सिर्फ शुरूआत की है। आगे जाकर उन्हें पक्का शानदार सफलता मिलेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now