Logan Paul: WWE Crown Jewel 2022 में लोगन पॉल (Logan Paul) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती देने वाले हैं। यूट्यूब स्टार इस चैंपियनशिप मैच को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।अब Ryan Satin 1-on-1 को दिए इंटरव्यू में लोगन ने कई विषयों पर चर्चा की। उनसे रेंस के खिलाफ मैच के लिए ट्रेनिंग के बारे में भी सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:"मैं ड्रू गुलक और हरिकेन हेल्म्स के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं गुलक की तरह मूव्स लगाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे पता चला कि उन्हें रेसलिंग का काफी ज्ञान है। मुझे गुलक और हरिकेन ट्रेनिंग दे रहे हैं क्योंकि अन्य रेसलर्स की तरह मुझे पहले रेसलिंग सीखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ था। अब मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर ध्यान देना है। मैं 2-3 हफ्तों बाद Crown Jewel में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक का सामना करने वाला हूं। मेरे पास अभी समय है, इसलिए इस दौरान एकदम बेस्ट रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग कर खुद को अच्छा बनाना चाहता हूं।"Ryan Satin@ryansatinBefore @LoganPaul challenges Roman Reigns for the Undisputed Universal title, we went one-on-one to chat about:- What brought him to WWE- Playing babyface vs heel- “I Am the Table”- Maturing in life- Training for Roman- Jake Paul in WWE?And more! youtu.be/ukpv32_BU2s447Before @LoganPaul challenges Roman Reigns for the Undisputed Universal title, we went one-on-one to chat about:- What brought him to WWE- Playing babyface vs heel- “I Am the Table”- Maturing in life- Training for Roman- Jake Paul in WWE?And more! youtu.be/ukpv32_BU2sWWE स्टार लोगन पॉल ने अपनी ट्रेनिंग के बारे में बतायालोगन पॉल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि Crown Jewel के मैच से पहले वो काफी समय रिंग में बिता रहे हैं। यहां तक कि WWE ने उनके लिए प्योर्टो रिको में एक रिंग में तैयार कर दी है, जहां वो रोज ट्रेनिंग कर सकते हैं।उन्होंने बताया:"मैं सिट-अप्स कर रहा हूं, मुझे सिक्स पैक एब्स चाहिए। सिक्स पैक के बिना WWE के किसी सुपरस्टार को कोई पसंद नहीं करता। कंपनी ने मेरे लिए प्योर्टो रिको में मेरे लिए रिंग भी तैयार करवाई है, जहां मैं कई घंटों तक ट्रेनिंग कर सकता हूं। मैं रिंग में बहुत पसीना बहा रहा हूं क्योंकि रिंग में दाखिल होने के बाद आपका अच्छा महसूस करना सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। मैं ज्यादा से ज्यादा बम्प लेने की कोशिश कर रहा हूं, फ्लिप्स का अभ्यास किया है क्योंकि ज्यादा अभ्यास ही आपको किसी चीज़ में परफेक्ट बना सकता है। मैं ट्रेनिंग करते हुए हर रोज खुद में थोड़ा सुधार महसूस कर पा रहा हूं।"WWE on FOX@WWEonFOX"I'm not going to stop calling myself The Table because I am The Table." @LoganPaul explains his catchphrase to @RyanSatin. : youtube.com/c/wweonfox18629"I'm not going to stop calling myself The Table because I am The Table." @LoganPaul explains his catchphrase to @RyanSatin. 📺: youtube.com/c/wweonfox https://t.co/ego0KxOEkYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।