Luke Gallows First Singles Victory In 7 Years: 40 साल के सुपरस्टार ने WWE में 7 साल बाद पहला सिंगल्स मैच जीता है। इस सुपरस्टार ने जॉन सीना को WrestleMania में हरा चुके रेसलर को मात दी है। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि ल्यूक गैलोज (Luke Gallows) हैं जिन्होंने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को हराया है। बता दें, थ्योरी को एक वक्त WWE में तगड़ा पुश देते हुए बड़ा स्टार बनाने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं, ऑस्टिन को सीना के अलावा सैथ रॉलिंस जैसे तगड़े स्टार के खिलाफ जीत के लिए भी बुक किया गया था।
इस वजह से ऐसा लगने लगा था कि ऑस्टिन थ्योरी WWE में मेन इवेंट स्टार बनने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, थ्योरी उन्हें मिले पुश का सही तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए और मौजूदा समय में ऑस्टिन के लिए चीजें काफी बदल चुकी हैं। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड से पहले ऑस्टिन थ्योरी को ल्यूक गैलोज के खिलाफ डार्क मैच लड़ने का मौका मिला था। रोचक चीज यह है कि ल्यूक मुकाबला जीतने में कामयाब रहें। गैलोज टैग टीम रेसलर होने की वजह से शायद ही कभी सिंगल्स मैचों में कम्पीट करते हुए दिखाई देते हैं। ल्यूक गैलोज ने SmackDown के आखिरी एपिसोड से पहले 1 मई 2017 को Raw में लास्ट वन-ऑन-वन मैच एंजो अमोरे के खिलाफ जीता था।
ऑस्टिन थ्योरी WWE में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं
ऑस्टिन थ्योरी का WWE में मौजूदा समय कुछ खास नहीं चल रहा है। हालांकि, थ्योरी अतीत में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं। बता दें, ऑस्टिन दो मौकों पर यूएस चैंपियन रहने के अलावा 1 मौके पर टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। यही नहीं, ऑस्टिन थ्योरी WWE में 2022 में मेंस Money in the Bank विजेता भी रहे थे। हालांकि, थ्योरी ने कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद बिना टाइटल जीते ही इसे गंवा दिया था। बता दें, ऑस्टिन अभी केवल 27 साल के हैं और उनके पास दुनिया की सबसे रेसलिंग कंपनी में टॉप पर पहुंचने के लिए काफी समय है। फिलहाल वो SmackDown में ग्रेसन वॉलर के साथ मिलकर टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।