Lyra Valkyria Sends Becky Lynch Warning: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के दौरान बैकी लिंच (Becky Lynch) का मुकाबला विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया से होगा। यहां बैकी अपनी विरोधी से टाइटल जीतने का प्रयास करेंगी। अब उससे पहले ही फेमस स्टार को धमकी मिली है। लिंच की विरोधी ने चंद शब्दों में उन्हें धमकी दी है। उन्होंने साफ तरीके से यह कहा है कि वह किस तरह का काम करेंगी और उनका अगला कदम क्या होगा।
लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच ने WrestleMania 41 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी, जिसे वह Raw के 21 अप्रैल 2025 को हुए एपिसोड में हार गई थीं। इसके बाद लिंच ने अपने पार्टनर पर हमला करके हील टर्न ले लिया था। अब यह दोनों Backlash 2025 में आमने-सामने होंगे। एक समय पर यह दोनों साथ थे, लेकिन जब से लिंच ने लायरा को धोखा दिया है, तब से अक्सर चैंपियन ही एक कदम आगे दिख रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह द मैन को हराकर यह दिखा देंगी कि आखिरकार वह किसी भी तरह से उनकी जैसी नहीं हैं। लायरा ने लिखा,
"एक मैन होने के लिए आपको द मैन को हराना पड़ता है। इस बार मैं फिर से द मैन को हराऊंगी, ताकि मैं यह दिखा सकूं कि मैं उनके जैसी बिल्कुल नहीं हूं।"
आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार लायरा वैल्किरिया ने 13 जनवरी 2025 को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी
लायरा वैल्किरिया ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीता था। वह इसके फाइनल में 13 जनवरी 2025 को हुए WWE Raw एपिसोड में अब रिलीज की जा चुकी डकोटा काई को हराकर पहली बार इस टाइटल को अपने नाम करने का खिताब जीतने में कामयाब रही थीं। उसके बाद उन्होंने इसको कई रेसलर्स के खिलाफ रिटेन किया है, हालांकि वह पहली बार इसको प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड करेंगी।
बैकी लिंच के पिछले साल कंपनी छोड़ने के बाद लायरा ने काफी तरक्की की है। अब देखना होगा कि क्या WWE Backlash 2025 में उनकी चैंपियनशिप रन का अंत हो जाएगा, या फिर लिंच के नाम असफलता आएगी और लायरा अपना टाइटल रिटेन करने में फिर से कामयाब होंगी।