वर्ल्ड कप 2019 में भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार को अभी भी कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। निःसन्देह भारतीय टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक थी मगर कीवी गेंदबाजों को बारिश का पूरा फायदा मिला और लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में प्रवेश भी किया।मैदान में मौजूद हजारों फैंस अपनी टीम की हार पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे, दूसरी ओर कुछ की आंखों में आंसू भी देखे गए। लेकिन अब पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार महाबली शेरा ने भारतीय फैंस के लिए इंस्टाग्राम के जरिये एक मोटिवेशनल पोस्ट साझा की है।महाबली शेरा ने कहा,"मैच का परिणाम चाहे कुछ भी रहा हो लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी योद्धाओं की तरह आख़िरी मोमेंट तक लड़े। हार और जीत खेल का हिस्सा है मगर हम हमेशा आपके साथ हैं टीम इंडिया।" View this post on Instagram No matter what the result is, #TeamIndia fought like warriors. Win or Loss, we are always with you. Well Played Boys! 👏 #bleedblueforever . . #CWC19 #indiavsNewzealand #IndVsNz @mahi7781 @indiancricketteam A post shared by 🦁OFFICIAL• @MAHABAlISHERA 🤼‍♂️ (@mahabalishera) on Jul 10, 2019 at 10:30pm PDTआपको बता दें कि महाबली शेरा पिछले 8 सालों से प्रो रेसलिंग वर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। 7 साल TNA/ इंपैक्ट रेसलिंग में रहने के बाद 2018 में उन्होंने WWE की डेवलपमेंट ब्रांड के साथ डील साइन की मगर वहां उन्हें अधिक सफलता नहीं मिल सकी और 1 साल पूरा होने से पहले ही उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को अब हील टर्न ले लेना चाहिएइसी साल उन्होंने एक बार फिर TNA में वापसी की है जहां उन्हें काम करने में WWE से ज्यादा मजा आ रहा है। शेरा TNA द्वारा भारत में आयोजित रिंग का किंग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।खैर इस पूर्व चैंपियन रेसलर ने भारतीय फैंस को उम्मीद ना खोने की सलाह दी है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, बेहतर होगा कि भारतीय टीम अगले साल के लिए तैयारियां करे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं