WWE का अगला पे-पर-व्‍यू रैसलमेनिया 35 होने में कुछ ही समय शेष है, और WWE एक के बाद एक रैसलमेनिया से जुड़ी खबरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दर्शको तक पहुंचा रही है। WWE ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बात कंफर्म कर दी कि, कौन सा मुकाबला रैसलमेनिया 35 के इवेंट में होने वाला है।WWE द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर की एक फोटो साझा की और साथ में कैप्‍शन में यह लिखा कि रैसलमेनिया 35 में पहली बार मेन इवेंट में विमेंस मुकाबला होने वाला है, यह मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच देखने को मिलेगा। WWE के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि रैसलमेनिया जैसे बड़े पे-पर-व्‍यू के मेन इवेंट के दौरान महिला रैसलर लड़ते हुए देखने को मिलेंगी। View this post on Instagram BREAKING: #WrestleMania 35 will feature the first-ever women's main event when @rondarousey, @charlottewwe, and @beckylynchwwe battle for the #RAW #WomensChampionship! A post shared by WWE (@wwe) on Mar 25, 2019 at 7:22am PDTरैसलमेनिया 35 में इस मुकाबले के अलावा हमें ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा, जबकि बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच करियर बनाम करियर मैच देखने को मिलेगा। यह दोनों ही मुकाबले काफी बड़े मुकाबले हैं, किंतु इसके बावजूद इनके स्थान पर रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला रखना WWE का काफी हैरान कर देने वाला निर्णय हो सकता है। अगर आपको ध्यान ना हो तो बता दें कि, रॉयल रंबल 2019 में बैकी लिंच ने 30 विमेंस रंबल मुकाबला जीतकर रैसलमेनिया 35 के लिए रोंडा राउजी को चुनौती दी थी। किंतु कुछ समय पश्चात WWE के मालिक विंस मैकमैहन द्वारा बैकी लिंच को सस्पेंड कर दिया गया, और उनके स्थान पर इस मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर को स्थान दिया गया। इसके बाद सभी को हैरान करते हुए रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया में मुकाबला लड़ने से मना कर दिया, जिसके बाद ना चाहते हुए स्‍टैफनी मैकमैहन द्वारा बैकी लिंच की WWE में वापसी कराई गई और रैसलमेनिया 35 के लिए रॉ विमेंस चैम्पियनशिप मुकाबले में परिवर्तन कर इसे ट्रिपल थ्रेट मुकाबला कर दिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया 35 के बाद कौन चैंपियन बन कर बाहर निकलता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं