Great News for Dakota Kai After WWE Release: डकोटा काई (Dakota Kai) का WWE से सफर खत्म हो गया है। उन्हें दूसरी बार कंपनी से रिलीज कर दिया गया है। डकोटा को फैंस बहुत पसंद करते हैं और कई लोग WWE के फैसले से खुश हैं। काई के कुछ प्रशंसक उनके भविष्य को लेकर चिंतित होंगे लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर आई है। डकोटा काई को जल्द ही दूसरे प्रमोशन अपने साथ जोड़ सकते हैं।
Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि डकोटा काई के रिलीज होने की खबर के बाद अन्य कंपनी और टॉप एजेंट्स ने उन्हें लकर रुचि दिखाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि काई को आने वाले समय में बहुत सारे ऑफर मिल सकते हैं। इससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि डकोटा को WWE से रिलीज होने के बावजूद उतना फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वो अन्य जगहों पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
डकोटा काई मेन रोस्टर स्टार हैं और इसी वजह से उनका नो कंपीट क्लॉज़ 90 दिनों का होगा। इसी के चलते वो लगभग तीन महीने किसी अन्य कंपनी के लिए काम नहीं कर पाएंगी। क्लॉज़ खत्म होने के बाद कोई अन्य कंपनी उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।
WWE से रिलीज के बाद डकोटा काई को किस कंपनी में जुड़ना चाहिए?
डकोटा काई को लेकर हाल में आई खबर काफी सकारात्मक है। डकोटा को अपने साथ साइन करने के लिए कई सारी कंपनी उत्साहित है और इसी वजह से उन्हें भविष्य में काफी अच्छे पैसों का ऑफर मिल सकता है। देखा जाए तो डकोटा के लिए AEW या फिर TNA Wrestling से जुड़ना बेहतरीन विकल्प होगा।
WWE के बाद AEW रेसलिंग जगत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और वहां भी कई सारी बड़ी रेसलर्स मौजूद हैं। डकोटा को उनके साथ रिंग शेयर करने का मौका मिल सकता है। TNA का विमेंस डिवीजन बहुत ज्यादा मजबूत है और इसी वजह से डकोटा उनके साथ जुड़ सकती हैं। हाल ही में पूर्व WWE स्टार इंडी हार्टवेल ने भी TNA में कदम रखा है और उनकी तरह ही अब काई भी वहां डेब्यू कर सकती हैं।