पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर चल रहा है। रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड भी परफॉर्मेंस सेंटर से प्रसारित किए जा रहे हैं। रेसलमेनिया भी इस साल परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित होगा। इस दौरान खाली एरीना रहेगा। बिना क्राउड के कंपनी अपना बेस्ट इन एपिसोड्स में दे रही है। ये भी पढ़ें: 5 मौके जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार को बदलकर फैंस को रोमांच प्रदान कियाइस हफ्ते स्मैकडाउन में ब्रे वायट नजर नहीं आए लेकिन अगले हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस के जरिए वो वापसी करेंगे। यहां पर आकर वो रेसलमेनिया 36 के लिए जॉन सीन को धमकी दे सकते हैं। रेसलमेनिया 36 में वायट और जॉन सीना का मैच होगा। इसके अलावा कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी अगले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए कर दिया है। स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में टैग टीम चैंपियन मिज और मॉरिसन का मुकाबला हैवी मशीनरी के साथ हुआ था। अगले हफ्ते अब न्यू डे का मुकाबला द उसोज के साथ होगा। इस मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला भी असुका के साथ होगा। और यहां से फिर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान रेसलमेनिया के लिए हो सकता है।Next week on #SmackDown ⬇️THREAD⬇️@AlexaBliss_WWE squares off with @WWEAsuka! (1/4)https://t.co/dUraldMNgn— WWE (@WWE) March 21, 2020इसके अलावा ड्रू गुलक का मुकाबला नाकामुरा के साथ होगा। अगर गुलक इस मैच को जीत जाएंगे तो डेनियल ब्रायन का मुकाबला फिर सैमी जेन के साथ रेसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। अगला हफ्ते स्मैकडाउन का शानदार होने वाला है। रेसलमेनिया भी अब काफी नजदीक है। इससे पहले बिल्डअप बहुत शानदार हो रहा है। हालांकि फैंस की कमी खल रही है लेकिन कंपनी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। स्मकैडाउन के पिछले दो एपिसोड फैंस के बिना भी सही रहे हैं। अगर फैंस इस दौरान रहते तो शायद ये शो और अच्छे होते। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं