WWE WrestleMania XL के बाद मेन रोस्टर में होगी पूर्व चैंपियन की एंट्री? रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा 

WWE स्टार कार्मेलो हेज  के मेन रोस्टर डेब्यू को लेकर अपडेट सामने आया है
WWE मेन रोस्टर में होगी किस सुपरस्टार की एंट्री?

WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के बाद हमेशा ही रोस्टर में बदलाव होते हैं। इस साल भी शो ऑफ शोज के बाद मेन रोस्टर में कई स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हो सकता है। वहीं, कई NXT स्टार को भी मेन रोस्टर में बुलाया गया जा सकता है। इसी बीच मेन रोस्टर के कॉल अप को लेकर WWE के प्लान सामने आए हैं।

2021 के बाद से ही NXT सुपरस्टार्स कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स एक टैग टीम के रूप में नजर आ रहे थे। फरवरी में कार्मेलो हेज ने ट्रिक विलियम्स पर अटैक करके हील टर्न लिया गया था। इन दोनों स्टार्स के बीच अब मुकाबला रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के कुछ घंटों पहले होने वाले NXT Stand & Deliver इवेंट में होगा।

Fightful Select के अनुसार, इस समर में कार्मेलो हेज का मेन रोस्टर से कॉल अप आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Royal Rumble के पहले से ही उनको लेकर बात होनी शुरू हो गई थी।

इसके अलावा माना जा रहा है कि कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स के बीच मेन रोस्टर में भी दुश्मनी जारी रह सकती है। हालांकि, NXT Stand & Deliver के बाद ट्रिक के फ्यूचर को लेकर अभी तक कोई खास प्लान सामने नहीं आया है। WWE ऑफिशियल लगातार ट्रिक के कैरेक्टर पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि फैंस की तरफ से उन्हें पॉजिटिव रिएक्शन मिला है।

youtube-cover

WWE NXT Stand & Deliver में होगा इन दोनों का मैच

WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स इस स्टोरीलाइन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वो कार्मेलो हेज के काफी बड़े सपोर्टर रहे हैं। इसी वजह से वो इस मैच को लेकर लगातार प्लानिंग कर रहे हैं। फ़िलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को प्लान करता है।

बता दें कि NXT Stand & Deliver इवेंट 6 अप्रैल को होगा। इस इवेंट में WWE फैंस को कई दमदार मैच देखने को मिलेंगे। इसमें ट्रिक और हेज के अलावा और भी कई मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इस इवेंट में NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव अपना टाइटल टोनी डी' एंजेलो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं, ब्रॉन ब्रेकर और बैरन कॉर्बिन भी NXT टैग टीम टाइटल को डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now