WWE Stars Return Update: WWE में मौजूदा समय में कुछ स्टार्स इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं। Royal Rumble 2025 काफी नजदीक है तो इनकी वापसी को लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं। कुछ की वापसी मेंस और विमेंस रंबल मैच में देखने को मिल सकती है। एजे स्टाइल्स (AJ Styles), ओस्का और एलेक्सा ब्लिस को लेकर अब रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है।
एजे स्टाइल्स के लिए पिछला साल कुछ अच्छा नहीं रहा। वापसी के बाद 4 अक्टूबर को हुए SmackDown के एपिसोड में उनका मुकाबला कार्मेलो हेज के साथ हुआ था। मैच के दौरान उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। PWInsider Elite की रिपोर्ट के अनुसार WWE को उम्मीद है कि रॉयल रंबल मैच के लिए एजे स्टाइल्स क्लियर हो जाएंगे। उनकी वापसी संभव हो सकती है। रिपोर्ट में ये पुष्टि नहीं की गई है कि वो पूरी तरह फिट हैं या नहीं।
WWE Backlash 2024 के बाद से ओस्का भी नज़र नहीं आई हैं। वो भी इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गई थीं। उनकी वापसी को लेकर भी तमाम बातें सामने आ रही हैं। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार क्रिएटिव टीम के बीच ओस्का की वापसी को लेकर चर्चा हुई है। इसका मतलब ये है कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में उनका जलवा भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, ये चीज अभी तक पूरी तरह कंफर्म नहीं है।
WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस को लेकर बड़ी जानकारी
एलेक्सा ब्लिस जनवरी, 2023 के बाद से WWE टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। पिछले कुछ समय से उनकी एंट्री का इंतजार भी किया जा रहा है। खबर सामने आई थी कि उनकी वापसी का प्लान पिछले हफ्ते रद्द कर दिया गया था। अब इसके पीछे के असली कारण का खुलासा भी हो गया है। PWInsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लिस कंपनी के साथ एक नई डील पर बातचीत करना चाहती थीं, जिसमें ज्यादा पैसा और सुविधाएं शामिल थीं। कहा गया है कि इन चीजों की वजह से दोनों पक्षों के बीच बातचीत फिलहाल रूक गई है। इसका मतलब ये है कि ब्लिस की वापसी अभी संभव नहीं है।