WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) की वापसी जल्द होगी क्योंकि इस हफ्ते परफॉर्मेंस सेंटर में वो नजर आईँ। पिछले साल मई से WWE रिंग में बैकी लिंच नजर नहीं आई। प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने रिंग से बाहर जाने का फैसला लिया था। PWInsider और Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते बैकी लिंच परफॉर्मेंस सेंटर में नजर आई थीं। सबसे बड़ी बात कि वो किसी ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं थी। बैकी लिंच लाइव मैचों के दौरान वहां मौजूद नजर आईं।यह भी पढ़ें:WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान किया, जॉन सीना की हुई बेइज्जती, चैंपियनशिप मुकाबलों के नतीजे लीक?More on Becky Lynch at the WWE Performance Center Thursday Full story on Fightful Selecthttps://t.co/5sG2AcG0sN pic.twitter.com/0xOTG633lY— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) June 18, 2021WWE दिग्गज बैकी लिंच को लेकर अपडेटकई रिपोर्ट्स में पहले से खबर आ रही थी कि इस साल बैकी लिंच की वापसी होगी। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। विमेंस डिवीजन और Raw को इस समय बैकी लिंच की बहुत जरूरत है। व्यूअरशिप के मामले में पिछले एक साल में रेड ब्रांड को काफी नुकसान झेलना पड़ा। बैकी लिंच के आने से व्यूअरशिप में जरूर कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।यह भी पढ़ें:WWE Summerslam 2021 में जॉन सीना के साथ संभावित मैच को लेकर Roman Reigns ने पहली बार बहुत बड़ा बयान दियाCongratulations to @BeckyLynchWWE and @WWERollins on the birth of their first child, Roux! 💕📸: @WWERollins on Instagram pic.twitter.com/1R3Benh8vO— WWE (@WWE) December 7, 2020यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बहुत ही बुरा हाल, मेन इवेंट में चैंपियन को किया गया 'अधमरा'बैकी लिंच ने पिछले साल Raw विमेंस चैंपियनशिप प्रेग्नेंसी के कारण असुका को दे दी थी। Raw विमेंस चैंपियनशिप इस समय रिया रिप्ली के पास है और फ्लेयर के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। WWE का अगला पीपीवी Hell in a Cell होगा और शायद बैकी लिंच इसमें वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकती हैं।बैकी लिंच वापसी कर रिया रिप्ली को चुनौती दे सकती हैं। फैंस अब सिर्फ बैकी लिंच की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से बैकी लिंच ने अपनी वापसी भी टीज की थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने जिम करते हुए कई तस्वीरें अपलोड की थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!