हालिया कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि डेनियल ब्रायन और सीएम पंक अब AEW में नजर आएंगे। अफवाहों के अनुसार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने भी AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। हालांकि ये बात बिल्कुल भी अभी कंफर्म नहीं हुई। Mat Men पॉडकास्ट से बात करते हुए एंड्रू जैरिन ने इन अफवाहों पर विराम लगाया। एंड्रू ने साफ कह दिया कि लैसनर ने किसी भी अन्य प्रमोशन के साथ डील साइन नहीं की है।
WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी कब होगी?
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लैसनर अब WWE के अलावा किसी अन्य कंपनी में नजर आ सकते हैं। यहां से सभी ने सोचा कि शायद उन्होंने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
एंड्रू जैरिन ने कहा कि मैल्टजर की रिपोर्ट पूरी तरह गलत है। अब एंड्रू की ये खबर सुनकर जरूर WWE फैंस को राहत मिली होगी। WrestleMania 36 में अंतिम बार WWE में ब्रॉक लैसनर नजर आए थे। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तब से लेकर अभी तक लैसनर की वापसी की खबरें लगातार आ रही है।
लैसनर की वापसी अभी तक कंफर्म नहीं हुई। SummerSlam 2021 में उनकी वापसी संभव लग रही थी लेकिन अब ये काफी मुश्किल हो गया। रोमन रेंस को जॉन सीना ने चुनौती दे दी। वहीं लैश्ले को गोल्डबर्ग ने चुनौती दे दी। सभी फैंस लैश्ले के साथ लैसनर का ड्रीम मैच देखना चाहते थे लेकिन अभी ये असंभव लग रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि इस साल के अंत में लैसनर वापसी करेंगे। पॉल हेमन भी अब उनके साथ नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो पिछले एक साल से रेंस के साथ हैं।