काफी समय से रोंडा राउजी के WWE छोड़ने की ख़बरों ने चर्चाएं बटोरी हुई हैं। 20 मिनट से अधिक तक रिंग में जद्दोजहद करने के बाद भी रोंडा राउजी को रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी हैं। प्रो रैसलिंग रिपोर्टर जेरेमी बॉटर का कहना है कि यह मैच रोंडा राउजी का आख़िरी मैच था।जेरेमी बॉटर ने इस ओर भी संकेत दिया है कि रोंडा राउजी अब एक लम्बी छुट्टी पर जा रही हैं। संभावनाएं ये भी हैं कि वो कभी वापसी ना करें। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोंडा राउजी अपना परिवार बढ़ाने के लिए बाहर जाना चाहती हैं।जेरेमी बॉटर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा,"आप रोंडा राउजी को शायद आख़िरी बार रिंग में देखने वाले हैं। अब शायद वो काफी समय तक दिखाई ना पड़ें, तो इस मैच का पूरा लुत्फ उठाइए।"When I say “public life” I mean it literally. She’s going to go off the grid soon and you will not see her for a long time, if ever. https://t.co/GS15KQu1OJ— Jeremy Botter (@jeremybotter) April 8, 2019कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रैसलमेनिया 35 की समाप्ति उस तरीके से नहीं हुई है, जिस तरह कि उम्मीद की जा रही थी। मैच की समाप्ति बैकी लिंच द्वारा शार्लेट को टैप आउट करने से होनी थी, परन्तु यहाँ रेफरी से गलती हुई और 'द मैन' को रोंडा राउजी पर पिन के जरिए जीत हासिल हुई।इसी कारण रोंडा राउजी मैच के बाद काफी गुस्से में भी दिखाई पड़ी। आपको याद दिला दें कि रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच इससे पहले ट्विटर वार भी छिड़ गया था, इसीलिए रोंडा राउजी नहीं चाहती थीं कि बैकी लिंच उन्हें पिन करें।अब रोंडा राउजी के रैसलिंग करियर पर संशय की स्थिति बनी हुई हैं। हालांकि वर्ष 2019 की शुरुआत में ही इस तरह की ख़बरें उछाल मारने लगी थी कि रोंडा राउजी अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहती हैं इसलिए वो WWE छोड़ने वाली हैं। अब यह बात सच भी होती दिखाई पड़ रही है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं