Update Return Timeline For Jimmy Uso: 30 दिसंबर, 2024 को WWE Survivor Series का आयोजन हुआ था। शो के मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच देखने को मिला था। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम को हराया। मुकाबले में सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया था। सीएम पंक और रोमन साथ काम करते हुए नज़र आए। मैच के बाद जिमी उसो को लेकर बुरी खबर सामने आई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे उसो ने बताया कि उनके पैर की उंगली टूट गई है। बाद में बताया गया कि वो अब कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। एक नई रिपोर्ट में जिमी की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
ब्लडलाइन WarGames मैच में जिमी उसो ने केज के ऊपर से टेबल पर जेकब फाटू को शानदार स्प्लैश लगाया था। उस दौरान ही जिमी के पैर की उंगली टूट गई। मुकाबले के बाद सैमी ज़ेन और जे उसो की मदद से जिमी बैकस्टेज गए। ये इंजरी अब उनके लिए मुसीबत बन गई है। ब्रॉन्सन रीड को भी मैच में इंजरी आई थी। उनका तो रोमन रेंस को सुनामी मूव लगाने में पांव ही टूट गया। वो भी अब लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द उनकी सर्जरी होने वाली है।
WrestleVotes ने जिमी उसो के रिटर्न टाइमलाइन पर अपडेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार जिमी उसो की वापसी अब शायद जनवरी में होगी। मौजूदा समय में जिमी की इंजरी कहीं ना कहीं चिंता का विषय है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि असली ब्लडलाइन का जलवा आगे भी देखने को मिलेगा। अब कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है।
WWE SmackDown में नज़र नहीं आए रोमन रेंस
WWE Survivor Series के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में रोमन रेंस की एंट्री देखने को नहीं मिली। सभी ने उम्मीद लगाई थी कि वो आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद अब वो ब्रेक पर चले गए हैं। 14 दिसंबर, 2024 को होने वाले Saturday Night's Main Event शो का हिस्सा भी रेंस नहीं हैं। पहले उन्हें भी पोस्टर में एडवर्टाइज किया गया था लेकिन बाद में हटा दिया गया। अब देखना होगा कि रेंस की वापसी रिंग में कब देखने को मिलेगी।