रॉ में दो ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी ने पिछले एक महीने में फैंस का दिल जीत लिया। काफी अच्छे मैच इन्होंने दिए है। इस हफ्ते रॉ में भी शानदार मैच इन दोनों ने लड़ा। टीएलसी से जितने भी मैच इनके बीच हुए फैंस इनके मैच को देखकर पागल हो गए थे। जबरदस्त मैच इन दोनों ने लड़ा। डब्लू डब्लू ई (WWE) मैनेजमेंट बैकस्टेज इन दोनों से काफी खुश हैं। यह भी पढ़ें: 5 रोचक तरीके जिनसे शेमस रिंग में वापसी कर सकते हैंस्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोलय्हू ने कहा कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने पिछले एक महीने से शानदार प्रदर्शन किया और फैंस को काफी खुश किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि WWE मैनेजमेंट इनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं।According to a #WWE source:WWE management are very happy with Aleister Black and Buddy Murphy so far.Apparently their production was as simple as telling them to "go out there and get over."— Tom Colohue (@Colohue) December 31, 2019एक्सट्रीम रूल्स से एलिस्टर ब्लैक हारे नहीं है लेकिन बड़ी मर्फी ने भी फैंस का दिल जीत लिया है। डेनियल ब्रायन और रोमन रेेंस के साथ जो मैच हुआ था वहीं से बडी ने अपनी ताकत दिखा दी थी।No trilogy needed! 0-2! Better man won!— Buddy Murphy (@WWE_Murphy) December 31, 2019WWE बैकस्टेज जिस प्रकार इनके प्रदर्शन से खुश हैं तो इसका ईनाम इन दोनों को आगे मिलेगा। जल्द ही ये दोनोें किसी नई फ्यूड में आएंगे और इन्हें पुश मिलेगा। खासतौर पर एलिस्टर ब्लैक को बड़ा पुश मिलने की पूरी उम्मीद हैं। फैंस भी अब इन दोनों को आगे जाते हुए देखना चाहते हैं।