5 रोचक तरीके जिससे शेमस WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं

शेमस
शेमस

फैंस शेमस की इन-रिंग वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि सेल्टिक वॉरियर की रिंग में वापसी कब तक होने वाली है। पिछले कुछ हफ़्तों से पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बैकस्टेज से कई प्रोमो देते हुए दिखे हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह वापसी के बाद कौन से कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं।

Ad

शेमस पहले ही अपने प्रोमोज में कई सुपरस्टार्स के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, हालांकि इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि वह अपने प्रोमोज में किन सुपरस्टार्स का जिक्र कर रहे थे। शेमस डब्लू डब्लू ई(WWE) के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और यह देखना काफी रोचक होगा कि WWE क्रिएटिव टीम स्मैकडाउन में उनकी वापसी किस तरह कराती है।

यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार जो Royal Rumble 2020 से पहले इंजरी से वापसी कर सकते हैं

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रोचक तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके जरिए शेमस की एक बार फिर रिंग में वापसी हो सकती है।

#5 हील सुपरस्टार पर हमला कर के

शेमस & डॉल्फ़ जिगलर
शेमस & डॉल्फ़ जिगलर

शेमस अपने प्रोमोज के जरिए साफ कर चुके हैं कि वह स्मैकडाउन रोस्टर के परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं और उन्होंने वादा किया है कि वापसी के बाद वह इसमें जरुर सुधार करेंगे। ऐसा लग रहा है कि शेमस की वापसी एक बेबीफेस के रूप में हो सकती है और वापसी के बाद वह डॉल्फ़ जिगलर और नाकामुरा जैसे मिड-कार्ड हील सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में आ सकते हैं। इसके अलावा वह अपने पुराने दोस्त सिजेरो के साथ भी दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।

Ad

सिजेरो जो कि इस वक़्त नाकामुरा के साथ हैं। शेमस अब नाकामुरा vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान वापसी कर सिजेरो पर हमला करके उनके साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।

#4 बेबीफेस पर हमला कर के

शेमस
शेमस

अब जबकि शेमस बेबीफेस के रूप में भी काफी शानदार काम कर सकते हैं, लेकिन उनके प्रोमोज को देखकर तो यह लग रहा है कि वह एक बार फिर हील के रूप में वापसी करने वाले हैं। स्मैकडाउन में बेबीफेस सुपरस्टार्स की भरमार है और अगर बात करे टॉप हील सुपरस्टार्स की ब्लू ब्रांड में द फीन्ड, किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा के रूप में मात्र 3 सुपरस्टार्स मौजूद हैं।

Ad

यही कारण है कि शेमस हील के रूप में वापसी कर अली, शॉर्टी जी और अपोलो क्रूज जैसे बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।

#3 खुद को रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी में शामिल कर के

रोमन रेंस & बैरन कॉर्बिन,
रोमन रेंस & बैरन कॉर्बिन,

वर्तमान में अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड को छोड़ दिया जाए तो ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन का फ्यूड ही है जो लंबे समय से चला आ रहा है। शेमस वापसी कर इन दोनों सुपरस्टार्स पर हमला करके खुद को इस फ्यूड में शामिल कर सकते हैं।

Ad

शेमस के शामिल होने के कारण यह फ्यूड और भी रोचक हो जाएगा, जिसके बाद WWE इस फ्यूड को जारी रखते हुए इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच करा सकती है।

#2 खुद को चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल कर

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ऐसा लग रहा है कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फ्यूड की शुरुआत करने जा रहा है। शेमस वापसी कर खुद को इस चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग कर सकते हैं और अगर WWE सेल्टिक वॉरियर की मांग मानकर शेमस को इस फ्यूड में शामिल कर देता हैं तो इस बात की संभावना है कि शेमस यह मैच जीतकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे।

Ad

#1 रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेकर

शेमस
शेमस

रॉयल रंबल में हमेशा से ही बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। शेमस जो कि पिछले कुछ समय से रिंग में अपनी वापसी के संकेत दे रहे हैं, वह रॉयल रंबल मैच को अपनी वापसी के लिए चुन सकते हैं।

शेमस 2012 का रॉयल रंबल मैच जीत चुके हैं और हमें उम्मीद है कि इस रॉयल रंबल मैच में एक बार फिर उनसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications