फैंस शेमस की इन-रिंग वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि सेल्टिक वॉरियर की रिंग में वापसी कब तक होने वाली है। पिछले कुछ हफ़्तों से पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बैकस्टेज से कई प्रोमो देते हुए दिखे हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह वापसी के बाद कौन से कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं।
शेमस पहले ही अपने प्रोमोज में कई सुपरस्टार्स के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, हालांकि इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि वह अपने प्रोमोज में किन सुपरस्टार्स का जिक्र कर रहे थे। शेमस डब्लू डब्लू ई(WWE) के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और यह देखना काफी रोचक होगा कि WWE क्रिएटिव टीम स्मैकडाउन में उनकी वापसी किस तरह कराती है।
यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार जो Royal Rumble 2020 से पहले इंजरी से वापसी कर सकते हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रोचक तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके जरिए शेमस की एक बार फिर रिंग में वापसी हो सकती है।
#5 हील सुपरस्टार पर हमला कर के
शेमस अपने प्रोमोज के जरिए साफ कर चुके हैं कि वह स्मैकडाउन रोस्टर के परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं और उन्होंने वादा किया है कि वापसी के बाद वह इसमें जरुर सुधार करेंगे। ऐसा लग रहा है कि शेमस की वापसी एक बेबीफेस के रूप में हो सकती है और वापसी के बाद वह डॉल्फ़ जिगलर और नाकामुरा जैसे मिड-कार्ड हील सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में आ सकते हैं। इसके अलावा वह अपने पुराने दोस्त सिजेरो के साथ भी दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।
सिजेरो जो कि इस वक़्त नाकामुरा के साथ हैं। शेमस अब नाकामुरा vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के दौरान वापसी कर सिजेरो पर हमला करके उनके साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।