रॉयल रम्बल हमेशा से ही है कई सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी के लिए जाना जाता है। कुछ सुपरस्टार्स इंजरी से वापसी के लिए रॉयल रम्बल जैसे बड़े स्टेज को चुनते हैं, वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं रॉयल रम्बल से ठीक पहले होने वाले रॉ या स्मैकडाउन के एपिसोड से इंजरी से वापसी करना पसंद करते हैं।रॉयल रम्बल जैसे बड़े पीपीवी का कई सुपरस्टार हिस्सा बनना चाहते हैं, वहीं कुछ सुपरस्टार्स रॉयल रम्बल में मैच लड़ने के लिए इस बड़े इवेंट से कई हफ्ते पहले वापसी करना सही समझते हैं। ऐसे कई सुपरस्टार जिनके रॉयल रम्बल से काफी पहले वापसी करने की संभावना है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो 2020 रॉयल रम्बल से पहले ही इंजरी से वापसी कर सकते हैं।यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना का मुकाबला कर सकते हैं #5 नाया जैक्सनाया जैक्सनाया जैक्स रेसलमेनिया 35 के बाद से ही रिंग में नहीं दिखाई दी है। आपको बता दें नाया और टमिना की जोड़ी रेसलमेनिया में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रही थी। नाया ने इस शो के बाद खुलासा किया था कि उन्होंने चोटिल होने के बावजूद भी वह मैच लड़ा और वह तभी से अपनी इंजरी को ठीक करने के लिए सर्जरी करा रही है।जैक्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला था जिसमें वह रिंग में ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रही थी और ऐसा लग रहा है कि वह वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। उनके वापसी की तारीख जनवरी, 2020 की है, इसलिए यह देखना काफी रोचक होगा कि उनकी वापसी रॉयल रम्बल में होगी या फिर रॉयल रम्बल से पहले। View this post on Instagram Testing out the new knees 😜! A post shared by 🌺 (@niajaxwwe) on Dec 6, 2019 at 11:24am PSTअगर वह रॉयल रम्बल जीतने में कामयाब रहती है तो वह पहली ऐसी विमेंस सुपरस्टार बन जाएंगी जिन्होंने मेंस रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने के बाद विमेंस रॉयल रम्बल जीता हो।