कुछ समय पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि जॉन सीना रेसलमेनिया 36 में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। यह बात गौर करने वाली है कि जॉन सीना ने अपने रेसलमेनिया 19 के बाद से ही कोई रेसलमेनिया मिस नहीं किया है और अगर इस रिपोर्ट्स को सही मानें तो वह रेसलमेनिया में नजर आ सकते हैं।
अगर यह रिपोर्ट सही है और अगर वह डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े शो में मैच लड़ना चाहते हैं तो उन्हें रॉयल रम्बल और रेसलमेनिया 36 के बीच अपने फ्यूड की शुरूआत करने पड़ेगी। अब जबकि 16 बार के चैंपियन अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काफी ज्यादा व्यस्त हैं, इसलिए यह कहा जा सकता है कि वह इस फ्यूड को 2-3 हफ्तों का ही समय दे पाएंगे।
यह भी पढ़े: रेसलिंग की 6 सच्चाई जो फैंस मानना नहीं चाहते
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में ऐसे 5 सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ जॉन सीना का रेसलमेनिया 36 में मैच हो सकता है।
#5 इलायस
जॉन सीना ने रेसलमेनिया 36 में अपने पुराने रूप 'डॉक्टर ऑफ़ ठगनॉमिक्स' के रूप में वापसी करते हुए इलायस के सैगमेंट में दखल डाली थी। इस सैगमेंट के जरिए WWE ने भविष्य के फ्यूड की नींव डाल दी थी और अब ऐसा लग रहा है कि इस फ्यूड को शुरू करने का समय आ गया है ताकि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो सके।
इलायस को इस फ्यूड के कारण काफी लंबे समय तक फायदा होगा और उन्हें इसकी जरुरत है क्योंकि वह इंजरी से वापसी के बाद से ही कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब जबकि इलायस वर्तमान में एक बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सीना के खिलाफ फ्यूड में हील की भूमिका में नजर आएंगे।