WWE के 2 खास दोस्तों ने Royal Rumble 2021 में अपनी एंट्री का ऐलान किया

रॉयल रंबल 2021
रॉयल रंबल 2021

31 जनवरी को WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) पीपीवी होगा। यहां होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए कई WWE सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। विमेंस रंबल मैच के लिए दो सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। WWE सुपरस्टार मैंडी रोज( Mandy Rose) और डाना ब्रूक(Dana Brooke) भी रंबल मैच में हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

WWE सुपरस्टार मैंडी रोज और डाना ब्रूक ने किया बड़ा ऐलान

मैंडी रोज और डाना ब्रूक इस समय WWE RAW में इस समय टैग टीम के रूप में काम कर रही हैं। दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं। नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ उनका RAW में इस बार मुकाबला हुआ था। इससे पहले बैकस्टेज सैगमेंट में उन्होंने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। हालांकि इसके बाद हुए मैच में इन दोनों को हार का सामना करना पड़ा था।

अभी तक विमेंस रंबल मैच के लिए छह सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए हैं। अब 24 सुपरस्टार्स की जगह विेमेंस रंबल मैच में खाली है। आने वाले समय में और भी सुपरस्टार्स के नाम सामने आएंगे। मैंडी रोज और डाना ब्रूक की टैग टीम ने इस समय विमेंस डिवीजन में अच्छा काम किया हैं। रंबल मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। ये दोनों सुपरस्टार मिलकर कुछ रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

Royal Rumble पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं है। मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए अभी कई जगहें खाली हैं। आने वाले कुछ समय में कई और सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान करेंगे। मैंडी रोज और डाना ब्रूक के अलावा शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स, बेली और बियांका ब्लेेयर ने अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया था।

इस बार का Royal Rumble शानदार होने वाला है। मेंस रंबल मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसके अलावा दो मैच भी कंफर्म हो चुके हैंं। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एडम पीयर्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग के बीच बड़ा मुकाबला इस बार होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links