WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 का समापन हो गया लेकिन ये इवेंट अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। नाईट 1 में साशा बैंक्स(Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर(Bianca Belair) के बीच मेन इवेंट में ऐतिहासिक WWE स्मैकडाउन(SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। बियांका ब्लेयर ने अपने करियर में पहली बार ये चैंपियनशिप जीती। इन दोनों के मैच को अच्छा रिस्पांस सभी का मिला लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के दौरान कई फैंस एरीना छोड़कर चले गए थे। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की दिग्गजों की 'बेइज्जती', मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवालWWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ी खबररेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की नई रिपोर्ट में बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच हुए मैच को लेकर बड़ी बात कही है। इस रिपोर्ट के अनुसार नाईट 1 में हुए इस मेन इवेंट मैच से पहले और बीच में कई फैंस स्टेडियम छोड़कर चले गए थे। ये भी पढ़ें:-WWE ने 10 सुपरस्टार्स को निकाला, ब्रॉक लैसनर को आखिरी मैच से पहले क्या कहा गया, जिंदर महल पर लगे गंभीर आरोप?My mind is still blown.Heart is full!Thank you! https://t.co/NPnvuRgyKe— Bianca Belair (@BiancaBelairWWE) April 13, 2021ऐसा क्यों हुआ इस रिपोर्ट में क्लियर बात नहीं बताई गई है। एक बात हो सकती है कि मेन इवेंट में अगर ये मैच होना था तो इस मैच को उस हिसाब से हाइप नहीं किया गया था। इस मैच को हालांकि बिल्ड किया गया था लेकिन जैसे करना चाहिए था वो फैंस को नजर नहीं आया। मैच का रिजल्ट अच्छा था और दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छी परफॉर्मेंस दी। यह भी पढ़ें:WWE दिग्गजों की कमाई आई सामने, रोमन रेंस के मैच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने बनाई जबरदस्त बॉडीनाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। नाईट 1 के मुकाबले देखा जाए तो इस मैच को ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला था। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि इस मैच को पहले से मेन इवेंट मैच के रूप में बिल्ड किया गया था। मेगा इवेंट से कुछ दिन पहले ही ऐलान किया गया था कि बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स का मैच मेन इवेंट में होगा। अगर ये ऐलान पहले ही कर दिया जाता तो शायद इस मैच को अच्छा रिस्पांस मिल जाता। WWE ने इस मैच को लेकर शुरूआत से ही काफी गड़बड़ कर दी थी क्योंकि दोनों के बिल्डअप में भी काफी टाइम लग गया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।