WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) में रॉ (RAW) से कुछ क्रॉसओवर देखने को मिल सकता है। रविवार को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले यह फाइनल स्टॉप होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड को रेड ब्रांड से थोड़ी मदद मिलने वाली है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RAW टैग टीम चैंपियंस आरके-ब्रो (RK-Bro) को इवेंट के लिए शेड्यूल किया गया है।RK-Bro को सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के साथ शेड्यूल किया गया है। भले ही रोड्स और रॉलिंस केवल डार्क मैच का हिस्सा बनें, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कंपनी इन दोनों का इस्तेमाल शो की स्टार पावर बढ़ाने के लिए कर सकती है।WWE@WWEWe got a #WMBacklash preview with a massive brawl between #TheBloodline & @DMcIntyreWWE, @RandyOrton & @SuperKingofBros on #WWERaw!668116We got a #WMBacklash preview with a massive brawl between #TheBloodline & @DMcIntyreWWE, @RandyOrton & @SuperKingofBros on #WWERaw! https://t.co/0N020P2kzRक्या WWE SmackDown में एक बार फिर होगी रोमन रेंस और उनके भाइयों की हालत खराब?रैंडी ऑर्टन और रिडल का सामना WrestleMania Backlash में द उसोज के खिलाफ टाइटल यूनिफिकेशन मैच में होने वाला था। हालांकि बाद में इस मैच में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को भी शामिल कर दिया गया। इस बीच लगातार RK-Bro और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी ही ब्लडलाइन पर भारी पड़ रही है।RK-Bro को SmackDown में परफॉर्म करने के लिए शेड्यूल किए गया है। ऑर्टन और रिडल RAW में परफॉर्म करते नहीं दिखे थे, लेकिन उन्होंने ओपनिंग सैगमेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर द ब्लडलाइन पर हमला किया था और साफ संदेश देने की कोशिश की थी। इसी वजह से हो सकता है कि एक बार फिर SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन, रिडल और ड्रू मैकइंटायर मिलकर रोमन रेंस और उनके भाइयों की हालत खराब कर दें। हालांकि हो सकता है रोमन रेंस इस बार पूरी तरह तैयारी के साथ आए और निश्चित ही WrestleMania Backlash से पहले उनकी कोशिश रहेगी कि ब्लडलाइन का ही पलड़ा भारी रहें। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।