"मैं Roman Reigns को हर दिन एक्नॉलेज करता हूं" - WWE पर्सनालिटी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE पर्सनालिटी मार्सेलो रॉड्रिगेज़ (Marcelo Rodriguez) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड से पहले पॉल हेमन (Paul Heyman) के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को खास संदेश दिया। ट्राइबल चीफ आखिरी बार 11 अगस्त को हुए SmackDown में नज़र आए थे। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) को छोड़ दिया था।

इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के पहले रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन ने ट्विटर पर एक सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या आज सभी ने ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज किया। जल्द ही, WWE पर्सनालिटी मार्सेलो रॉड्रिगेज़ ने पॉल हेमन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए खुलासा किया कि वो हर दिन रोमन को एक्नॉलेज करते हैं। मार्सेलो रॉड्रिगेज़ ने अपने ट्वीट में लिखा-

"हर दिन सुबह सबसे पहले मैं यही चीज़ करता हूं सर।"

बता दें, मार्सेलो रॉड्रिगेज़ WWE के Raw, SmackDown, NXT और प्रीमियम लाइव इवेंट्स में स्पैनिश भाषा में कमेंट्री करते हैं।"

WWE सुपरस्टार LA Knight जल्द ही Roman Reigns को चैलेंज कर सकते हैं

रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपने ऐतिहासिक रन के दौरान ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर, ऐज जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। ट्राइबल चीफ ने लॉकर रूम में मौजूद लगभग सभी सुपरस्टार्स का सामना कर लिया है। ऐसा लग रहा है कि WWE ने अब एलए नाइट के रूप में उनका अगला चैलेंजर ढूढ़ लिया है

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र की माने तो WWE एलए नाइट को रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट दे सकती है। डेव मैल्टज़र ने कहा-

"एलए नाइट जो बिजनेस और रिएक्शंस के नजरिए से बड़े स्टार बन चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द ही रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट देने के लिए तैयार किया जा रहा है।"

एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का हिस्सा थे। उन्होंने ब्लू ब्रांड के एपिसोड के अंतिम पलों में जॉन सीना को बचाने के लिए जिमी उसो और सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया। मेगास्टार अब Fastlane 2023 में सीना के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द ब्लडलाइन मेंबर्स का सामना करते हुए दिखाई देंगे

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications