WWE दिग्गग मार्क हेनरी(Mark Henry) की रिंग वापसी अब जल्द ही होने वाली है। रिंग में वापसी को लेकर हेनरी अब काफी सीरियस हो गए है। हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर हेनरी ने ट्विटर पर पिक्चर पोस्ट की और वो काफी खास लग रहे हैं। मार्क हेनरी का लुकर काफी शानदार लग रहा है और वो 20 पाउंड और कम करना चाहते हैं। रिंग में वापसी से पहले हेनरी और भी अपना वजन कम करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, जॉन सीना के कारण दिग्गज को हुआ जबरदस्त नुकसानWWE दिग्गज मार्क हेनरी ने शानदार पिक्चर पोस्ट कीहाल ही में बुकर टी के पॉडकास्ट में हेनरी ने कहा था कि उन्होंने 80 पाउंड कम कर लिया है। जल्द ही हेनरी 50 साल के होने वाले हैं और इससे पहले वो रिंग में वापसी करने को बेताब है। हेनरी को लगता है कि उन्हें प्रॉपर ट्रिब्यूट मैच फैंस के सामने नहीं मिला। अपने अंतिम रिटायरमेंट मैच के लिए हेनरी पूरी तरह तैयार है। ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Hell In a Cell मैच में की थी चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का किया था बहुत ही बुरा हालहेनरी इस समय जिम में बहुत पसीना बहा रहे हैं और इससे साफ है कि आने वाले समय में वो रिंग में नजर आने वाले हैं। 20 pounds to go. pic.twitter.com/ilkuwM1P04— TheMarkHenry (@TheMarkHenry) May 22, 2021फरवरी में Busted Open Radio को दिए गए इंटरव्यू में सबसे पहले मार्क हेनरी ने इस बात का खुलासा किया था कि वो रिंग में वापसी करना चाहते हैं। इसके बाद से हेनरी ने लगातार ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी और 49 साल की उम्र में भी उनकी बॉडी का शेप जबरदस्त लग रहा है। Raw लैजेंड नाइट में अंतिम बार WWE टीवी पर हेनरी नजर आए थे और उनका बैकस्टेज में रैंडी ऑर्टन के साथ सैगमेंट हुआ था। ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार SmackDown में कर सकता है वापसी, लाना के ऑन-स्क्रीन हसबैंड कंपनी के ट्रायआउट में आए नजरGot my 1st shot. ⁦@BustedOpenRadio⁩ ⁦@WWE⁩ ⁦@AEW⁩ pic.twitter.com/xmLHJLysUM— TheMarkHenry (@TheMarkHenry) March 9, 2021मौजूदा समय में काफी शानदार रेसलर्स रोस्टर में मौजूद हैं और अगर हेनरी वापसी करते हैं तो देखने वाली बात होगी उनका किसके साथ मुकाबला होगा। फैंस अब WWE रिंग हेनरी को देखने के लिए पूरी तरह बेताब है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।