ब्रे वायट (Bray Wyatt) अब WWE के साथ नजर नहीं आएंगे। WWE ने वायट को रिलीज कर सभी को चौंका दिया। ब्रे वायट के रिलीज होने के बाद कई फैंस खुश नजर नहीं आए। Living The Gimmick: A Pro Wrestling पॉडकास्ट पर जॉन एल्बा ने खुलासा किया कि समरस्लैम (SummerSlam) में इस बार ब्रे वायट का मैच मैकइंटायर के साथ होने वाला था। WWE ने कुछ हफ्ते पहले इस मैच के लिए प्लान तैयार करना शुरू कर दिया था।
WWE ने ब्रे वायट को निकाल कर फैंस को दिया झटका
एल्बा ने इस ट्वीट के जरिए ये भी कहा कि इस मैच के बारे में कंफर्म जानकारी उन्हें भी नहीं है। एल्बा ने कहा कि शायद इस प्रोग्राम को WWE ने कुछ दिन पहले क्लोज कर दिया था। WrestleMania 37 में ब्रे वायट का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था और इसके बाद वो एक्शन में नजर नहीं आए। WWE ने बजट में कमी होने के कारण ब्रे वायट को रिलीज कर दिया।
डेव मैल्टजर ने कहा था कि अगस्त में ब्रे वायट की वापसी होगी और SummerSlam में उनका मैच होगा। वैसे इस बात में कितनी सच्चाई है कि ब्रे वायट और मैकइंटायर का मैच होने वाला था ये किसी को नहीं पता। इस समय WWE में ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की राइवलरी चल रही है। ऐसे में ब्रे वायट का मैच उनके साथ कैसे होगा ये किसी को समझ नहीं आया।
WWE के पास ब्रे वायट के लिए इसके अलावा कोई और प्लान नहीं था और इस वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया। रिलीज होने के बाद ब्रे वायट का अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है। WWE टीवी से ब्रेक लेने से पहले ब्रे वायट की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ रही थी। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की राइवलरी बहुत लंबी रही थी। वैसे मेगा इवेंट में रैंंडी ऑर्टन की जीत हुई थी और उम्मीद के मुताबिक ब्रे वायट की जीत मानी जा रही थी।
ब्रे वायट के हारने के बाद कई रिपोर्ट्स में उनके रिलीज होने की खबरें सामने आई थी। ब्रे वायट ने इसके बाद सोशल मीडिया पर आकर अपनी वापसी लगातार टीज की। अब फैंस के लिए अचानक ये खबर आई कि वायट को रिलीज कर दिया गया। WWE ने एक बहुत बड़े टैलेंट को कंपनी से निकाल दिया और ये खबर सुनकर जरूर फैंस को बड़ा धक्का लगा होगा।