WWE में काफी सारे रेसलर्स आते हैं कुछ बड़े सुपरस्टार्स बन जाते हैं लेकिन कुछ दिग्गज होने के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं और कंपनी को छोड़ देते हैं। ऐसा ही कुछ मैट हार्डी के साथ हुआ। अब साफ हो चुका है कि मैट हार्डी ने WWE कॉन्ट्रैक्ट के अंदर नहीं आते हैं और वो अब एक फ्री एजेंट है। मार्च का महीना लग चुका है और मैट हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है।
यह भी पढे़ं: जॉन सीना की जबरदस्त वापसी और चौंकाने वाले ऐलान के बाद WWE को हुआ साल का सबसे बड़ा फायदा
इसी के साथ मैट ने अपने सभी WWE दोस्तों को धन्यवाद दिया। खासतौर पर मैट मे विंस को स्पेशल थैंक्यू बोला। उन्होंने बताया कि विंस के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं होता। इसके अलावा मैट हार्डी ने AEW में जाने का कोई इशारा नहीं किया। हालांकि माना अभी भी यहीं जा रहा है कि मैट AEW का हिस्सा होंगे। इसके बाद मैट हार्डी ने बताया कि क्यों उन्होंने WWE को गुडबाय बोल दिया है।
मैं जिस तरीके से WWE में पिछले 3-4 सालों से हूं, मैं अपने करियर को देख रहा हूं , मैं ज्यादा कुछ क्रिएटिव नहीं दिख पा रहा था। मुझ लग रहा था कि मैं और WWE दोनों अलग दिशा में जा रहे हैं।
मैट हार्डी ने ये भी साफ किया कि वो 45 साल के हो गए हैं और रिंग से साथ साथ काफी कुछ कर सकते हैं। इसके अलावा मैट ने उम्मीद जताई है कि उनको हॉल ऑफ फेम का सम्मान जैफ हार्डी के साथ एक ना एक दिन मिल जाएगा।
रेसलमेनिया 33 के दौरान मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने एक साथ WWE में वापसी करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। जैफ और मैट को काफी पसंद किया जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से मैट का करियर अच्छा नहीं चल रहा है, हाल ही में रैंडी ऑर्टन ने रॉ के दौरान मैट हार्डी पर 2 बार जानलेवा हमाला किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं