गोल्डबर्ग और मैट रिडल के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चलती आ रही है। इस NXT सुपरस्टार ने कभी भी डब्लू डब्लू ई(WWE) हॉल ऑफ़ फेमर पर तंज कसने से परहेज नहीं किया है और जिस कारण हर बीतते दिन के साथ इन दोनों की दुश्मनी बढ़ती जा रही है।
रिडल ने यहां तक गोल्डबर्ग के फिनिशिंग मूव जैकहैमर और स्पीयर को NXT में अपने मैचों के दौरान इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। WWE बम्प के नवीनतम एपिसोड में द ऑरिजिनल ब्रो से इस बारे में पूछा गया और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद को नया गोल्डबर्ग तक कह दिया।
"ईमानदारी से कहूं तो जब मैंने कैमरन ग्रिम्स को यह मूव दिया, उस वक़्त मेरे पास अतिरिक्त समय था और मैंने कहा कि मैं तुम्हें जैकहैमर देने जा रहा हूं। मेरे द्वारा दिए गए जैकहैमर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी तो मैंने सोचा कि क्यों न स्पीयर का इस्तेमाल किया जाए। वैसे भी क्राउड को यह काफी पसंद आता है। वो लोग रिडल नाम को इस तरह चैंट कर रहे थे जैसे कि मैं नया गोल्डबर्ग हूं।"
यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में पहली बार WWE चैंपियन बन सकते हैं
आपको बता दें पिछले हफ्ते के NXT के एपिसोड के दौरान मैट रिडल ने कैमरन ग्रिम्स का सामना किया और 8 मिनट के इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। रिडल ने इस मैच के दौरान जैकहैमर का इस्तेमाल किया और फैंस को यह चीज काफी पसंद आई।
इस मैच के दौरान क्राउड ने रिडल का नाम गोल्डबर्ग के स्टाइल में चैंट किया और रिडल ने भी पूर्व WCW सुपरस्टार के अंदाज में ही कैमरे की तरफ देखते हुए " यू आर नेक्स्ट" कहा।
रिडल ने जैकहैमर को ब्रोहैमर का नाम दिया है और यह उनके सबसे अच्छे मूव्स में से एक बन गया है। अगर वह स्पीयर को भी अपने मूव्स में शामिल कर लेते हैं तो वह दूसरे गोल्डबर्ग बन सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं