"तलाक के बाद मेरी पर्सनल लाइफ बर्बाद हो गई है"- WWE के पूर्व चैंपियन की आंखों में आए आंसू 

Pankaj
WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया
WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया

Matt Riddle: WWE सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। रिडल ने हाल ही में WWE एनाउंसर कोरी ग्रेव्स से बात की। रिडल ने बताया कि कुछ चीजों की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ बहुत प्रभावित हुई है। रिडल की एक्स वाइफ लिसा ने मार्च के महीने में बताया था कि उनका तलाक फाइनल हो गया है। मुश्किल समय में जिन लोगों ने उनका साथ दिया उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा था।

Ad

WWE सुपरस्टार मैट रिडल की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

तलाक के बाद से रिडल की पर्सनल लाइफ खराब ही रही है। कुछ चीजों की वजह से वो बहुत ही दिक्कत में लग रहे हैं। कोरी ग्रेव्स से बात करते हुए रिडल की आंखों में आंसू भी आ गए। After The Bell पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैं पहली बार ये बात रख रहा हूं। मेरी पर्सनल लाइफ बर्बाद हो गई है। मैं इस शो में रोना नहीं चाहता हूं लेकिन मेरी पर्सनल लाइफ बहुत ही ब्रूटल हो गई। ये साल ही नहीं बल्कि कुछ साल मेरे लिए बहुत खराब रहे हैं। तलाक की वजह से मुझे बहुत दिक्कत हुई और मेरे बच्चे भी अलग हो गए।
Ad

रिडल ने आगे कहा,

पर्सनल लाइफ खराब होने के बावजूद मेरा प्रोफेशनल करियर सही रहा है। टैग टीम में रैंडी के साथ मैंने अच्छा काम किया। मुझे यहां काम करने में मजा आ रहा है। मेरा सिंगल्स रन भी अच्छा चल रहा है। रोमन के साथ मैंने रेसलिंग की। मैंने उन्हें RKO लगाया। मैं इस समय अब अपने सिंगल्स करियर के बारे में सोच रहा हूं।
Ad

Extreme Rules इवेंट में रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। दोनों के बीच फैंस को फाइट पिट मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच में WWE ने कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा। दोनों के बीच Clash at the Castle इवेंट में भी मैच हुआ था। दोनों ने फैंस को शानदार मुकाबला दिया था। इस मैच में सैथ रॉलिंस की जीत हुई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications