WWE के काफी सारे फैंस ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल के बीच देखना पसंद करेंगे, लेकिन सवाल है कि क्या ये मुमकिन है। लैसनर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो WWE में मैट रिडल के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।ESPN MMA के एरियल हेलवानी को मैट रिडल ने इंटरव्यू दिया और बताया कि साल 2020 की रॉयल रंबल के दौरान उनकी ब्रॉक लैसनर से क्या बात हुई थी।WWE रॉयल रंबल के बाद ब्रॉक लैसनर ने क्या बोला?मैट रिडल ने बताया कि वो लास्ट रॉयल रंबल के लिए काफी जोश में थे।पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन ने बताया उन्हें लगा था कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग को शेयर करेंगे लेकिन मैच से पहले ब्रॉक लैसनर ने उनसे मुलाकात की थी और कुछ बातें बोली थी।वो कुछ गार्ड्स के साथ मेरे पास आए, उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा कहा कि WWE में हम एक साथ काम नहं करेंगे। जिसके बाद से मैंने उनका नाम कहीं नहीं लिया। ना ही मैंने उनको सोशल मीडिया पर बुलाया। जिसके बाद मैंने कहा कि जो तुम्हें सही लगे वो करो भाईWWE NXT में लड़ने के बाद मैट रिडल को WWE स्मैकडाउन में भेज दिया गया था, जिसका ऐलान खुद WWE के दिग्गज कर्ट एंगल ने किया था। अब मैट रिडल के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और वो स्मैकडाउन में एंट्री करेंगे जिसका ऐलान हो गया है।मैट रिडल ने अपने आखिरी NXT मैच में केज में फाइट लड़ी थी जिसमें WWE दिग्गज कर्ट एंगल गेस्ट रेफरी थे। मैट रिडल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जीत उनके हाथ नहीं लग पाई।OH MY BRO. 🤯 #WWENXT #FightPit @SuperKingofBros pic.twitter.com/GBrHpasSEc— WWE NXT (@WWENXT) May 28, 2020You'll always be a #Stallion in our eyes, @SuperKingofBros. #ThatWasAwesome #WWENXT #FightPit pic.twitter.com/75PQsJf0vl— WWE NXT (@WWENXT) May 28, 2020खैर, मैट रिडल का स्मैकडाउन में डेब्यू हो जाएगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि उनका पहला मैच किसके खिलाफ होगा। देखना होगा कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड मे पहला दिन मैट रिडल का कैसा गुजरता है।