Matt Riddle: WWE में कुछ समय पहले तक रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और मैट रिडल (Matt Riddle), RK-Bro नाम की टीम बनाकर काम कर रहे थे। उनकी ये टीम इस दौरान रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियाँ भी बनी, लेकिन वो कुछ महीने पहले टाइटल यूनिफिकेशन मैच में द उसोज़ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को हार गए थे।
एक तरफ द वाइपर चोट के कारण ब्रेक पर हैं, वहीं रिडल को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ाया गया है। अब After The Bell पॉडकास्ट पर रिडल ने WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑर्टन के साथ काम करने को लेकर कहा:
"मुझे सिंगल्स रन में वापसी के बाद अहसास हुआ कि रैंडी ऑर्टन से मुझे काफी लगाव हो चुका है। मुझे गलत मत समझिएगा, मुझे रोमन रेंस के साथ काम करने का मौका मिला, रैंडी ऑर्टन के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगा और अब मुझे लगता है कि WWE अधिकारियों के साथ मैंने अच्छे संबंध बना लिए हैं।"
WWE में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करने पर मैट रिडल की प्रतिक्रिया
WWE Extreme Rules 2022 के 'फाइट पिट मैच' में मैट रिडल ने सैथ रॉलिंस पर जीत दर्ज की, जिसमें डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते नजर आए। द ऑरिजिनल ब्रो ने एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करने को लेकर कहा:
"मैं सोचता हूं कि क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आने के बाद और अब रैंडी ऑर्टन का मौजूद ना होना कम्पटीशन के स्तर को बढ़ा रहा है। ये आपको प्रोमो, स्ट्रीट फाइट्स और ब्रॉल्स में देखने को मिल सकती हैं। मैं भी अब सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ रहा हूं और मुझे भी सम्मान मिल रहा है।"
Raw के हालिया एपिसोड में रिडल का सामना सैमी ज़ेन से हुआ। उन्होंने रोमन रेंस को चैलेंज किया था, लेकिन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल ने इस चुनौती को ठुकरा दिया। मगर Raw में द ऑरिजिनल ब्रो, ज़ेन पर जीत दर्ज करने में सफल रहे और अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में उन्हें किस तरीके से बुक किया जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।