Matt Riddle: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 8 अक्टूबर (भारत में 9) को आयोजित किया जाएगा। इवेंट में कई मैचों का ऐलान कंपनी के द्वारा किया जा चुका है। इस इवेंट में मैट रिडल (Matt Riddle) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच फाइट पिट मैच होगा।सैथ और रिडल के बीच दुश्मनी बहुत ज्यादा निजी बन चुकी है। दोनों ने एक-दूसरे के निजी जीवन पर भी कई बार बात की है। यह UFC के नियमों पर आधारित मैच है। इसलिए कंपनी ने पूर्व UFC चैंपियन डेनियल कॉर्मियर को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया है। मैट रिडल ने अंदेशा लगाया है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले फाइट पिट मैच में कॉर्मियर पक्षपात कर सकते हैं।इस हफ्ते After the Bell पॉडकास्ट में बात करते हुए रिडल ने बताया कि उन्होंने कॉर्मियर को पहले सैथ रॉलिंस की मर्चेंडाइज के साथ देखा है। इसके बाद रिडल ने UFC दिग्गज के सही निर्णय लेने की क्षमताओं पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने इंटरनेट पर कॉर्मियर को सैथ रॉलिंस की टी-शर्ट पकड़े हुए देखा है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि वो (कॉर्मियर) सैथ 'फ्रीकिन' रॉलिंस के इतने बड़े फैन हैं। मुझे नहीं पता है कि रिंग में कैसे सही निर्णय हो पाएगा। कॉर्मियर को मुझसे कुछ जलन तो जरूर होगी क्योंकि मैंने वह कर दिखाया, जो वो कभी नहीं कर सके।"Ariel Helwani@arielhelwaniBreaking:Daniel Cormier will serve as guest referee for next Saturday’s Fight Pit Match between Matt Riddle and Seth Rollins at WWE’s Extreme Rules in Philly. Oct. 8.No, seriously. It’s really happening. Oct. 8.Incredible.153401892पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन मैट रिडल ने खुद को डेनियल कॉर्मियर से बेहतर बतायामैट रिडल का मानना है कि वो पूर्व UFC चैंपियन डेनियल कॉर्मियर से बहुत बेहतर हैं। उन्होंने कहा,"देखिए! आप जानते हैं, डेनियल कॉर्मियर UFC में डबल वर्ल्ड चैंपियन, हॉल ऑफ फेमर और चैंपियंस के चैंपियन हैं लेकिन वो तकनीकी रूप से कभी भी जोन जोन्स को हरा नहीं पाए हैं। मैं कह सकता हूँ कि मैंने हाईस्कूल के समय जोन्स को दो बार हराया है। यह एमेच्योर रेसलिंग थी और हम उसी तरह के लड़के थे। मैं अभी भी काफी आगे हूँ। मैं स्टेट्स में जीता हूँ, मैं भी टॉप चैंपियन था। यह डेनियल कभी नहीं कर पाए।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।