नए साल को सभी लोग अलग-अलग तरीकों से सेलेब्रेट करते हैं। नए साल के मौके पर अक्सर लोग न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन (प्रण, संकल्प) लेते हैं, जिसमें वो अपने लिए पूरे साल भर का गोल सेट करते हैं। WWE NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने भी खुद के लिए एक गोल सेट किया है, ये कोई छोटा-मोटा गोल नहीं है।मैट रिडल ने एक वीडियो में अपने न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन के बारे में बताते हुए कहा कि वो ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं। मैट ने वीडियो में कहा, "मैं किसी तरह रॉयल रंबल मैच में एंट्री कर उसे जीतना चाहता हूं। ये मेरे इस साल का प्रण है। मैं रंबल मैच को जीतकर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करना और उन्हें रिटायर करना चाहता हूं।"Matt Riddle has the best New Years Resolution... Beast vs Bro 👀 @SuperKingofBros pic.twitter.com/oQX8vqQjhf— La Cabra (@SlayZelinaSlay) December 31, 2018ये कोई पहला मौका नहीं है जब मैट रिडल ने ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की है। पिछले साल क्राउन ज्वेल में लैसनर के चैंपियन बनने के बाद भी उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ने और उन्हें रिटायर करने की इच्छा जाहिर की थी।मैट रिडल ने पिछले साल ही WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। 31 अक्टूबर को हुए NXT एपिसोड के दौरान उन्होंने टीवी डेब्यू करते हुए ल्यूक मेंजीस के खिलाफ जीत हासिल की।आपको बता दें कि 2018 में समरस्लैम वीकेंड के दौरान हुए NXT टेकओवर इवेंट में बताया गया था कि मैट रिडल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। शो के दौरान मैट रिडल रिंग साइड में मौजूद थे। प्रो रैसलिंग में आने से पहले मैट रिडल काफी अच्छे मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट रहे हैं। उन्हें MMA की दुनिया में खूब नाम कमाया है।32 साल के मैट रिडल 2008 से लेकर 2014 तक अलग-अलग MMA प्रमोशन में नजर आए। मैट का UFC में भी करियर काफी अच्छा रहा, उन्होंने लगातार 4 मैच जीते। लेकिन 2013 में ड्रग्स लेने की वजह से उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उसके बाद मैट रिडल प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी।Get WWE News In Hindi here