विमेंस WWE स्टार ने बड़े इवेंट में बॉयफ्रेंड को किस करके मचाई सनसनी, दिग्गज हुए हैरान; देखें वीडियो

WWE, Maxxine Dupri, The Undertaker, Booker T,
मैक्सिन डुप्री Raw का हिस्सा हैं (WWE.com, YouTube Screenshot)

WWE Star Kissed Boyfriend: विमेंस WWE सुपरस्टार ने हाल ही में बड़े इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए सनसनी मचा दी। यह देखकर दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) और बुकर टी (Booker T) भी हैरान रह गए। बता दें, WWE ने LFG नाम का नया शो शुरू किया है। इस शो में नए रेसलर्स NXT कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए कम्पीट करते हैं और कई WWE दिग्गज मुकाबलों पर नज़र बनाए हुए रखते हैं। अल्फा अकादमी मेंबर मैक्सिन डुप्री कुछ समय पहले WWE LFG में नज़र आईं।

Ad

मैक्सिन अपने बॉयफ्रेंड एंथोनी ल्यूक को उनके सिंगल्स डेब्यू के लिए सपोर्ट करने पहुंची थीं। यही नहीं, डुप्री ने फैंस के सामने एंथोनी को किस करते हुए सभी को चौंका दिया। बुकर टी और द अंडरटेकर बैकस्टेज से यह देख रहे थे और ये दोनों दिग्गज भी मैक्सिन डुप्री की हरकत से हैरान रह गए। बता दें, एंथोनी का LFG शो में इलायिजा होलीफील्ड के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। ल्यूक इस मुकाबले में होलीफील्ड को हराने में कामयाब रहे थे। यह देखना रोचक होगा कि एंथोनी ल्यूक अपनी गर्लफ्रेंड मैक्सिन डुप्री की तरह भविष्य में WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।

आप नीचे मैक्सिन डुप्री और एंथोनी ल्यूक का वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

मैक्सिन डुप्री ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू एलए नाइट के ग्रुप को जॉइन करके किया था

मैक्सिन डुप्री ने साल 2022 में WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करके मैक्स डुप्री के मैक्सीमम मेल मॉडल्स ग्रुप को जॉइन किया था। इन दोनों के अलावा ग्रुप में मेस और मंसूर मौजूद थे। मैक्सिन ने डेब्यू के बाद मेस-मंसूर को मॉडल के रूप में हाइप करना शुरू किया था। आगे चलकर मैक्स डुप्री इस फैक्शन से अलग होते हुए एलए नाइट बन गए थे। नाइट मौजूदा समय में WWE में बड़े स्टार बन चुके हैं और वो इस वक्त यूएस चैंपियन बने हुए हैं। वहीं, मेंस और मंसूर को काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था। मैक्सिन डुप्री इस वक्त Raw में अल्फा अकादमी नाम के फैक्शन का हिस्सा बन चुकी हैं। मैक्सिन WWE में कई मैच लड़ती हुई दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि, ड्रुपी को अभी तक विमेंस डिवीजन में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications