WWE में Roman Reigns के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हारने वाले मेगास्टार को इस Superstar के खिलाफ दुश्मनी से होगा फायदा, दिग्गज का बड़ा दावा

..
मौजूदा चैंपियन को चुनौती देंगे नाइट?
WWE मेगास्टार को लेकर दिग्गज ने क्या कहा?

LA Knight: WWE के मौजूदा समय के सबसे फेमस स्टार एलए नाइट (LA Knight) की द ब्लडलाइन (The Bloodline) के खिलाफ दुश्मनी जारी है। रेसलिंग दिग्गज बिन हामिन (Bin Hamin) ने हाल ही में एलए नाइट के बारे में अपनी राय सामने रखी है।

इस महीने की शुरुआत में सउदी अरब में हुए Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद भी मेगास्टार को जिमी उसो के दखल के कारण हार का सामना करना पड़ा था। शो में ही लोगन पॉल ने रे मिस्टीरियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी।

WWE Crown Jewel में मिली हार के बावजूद भी एलए नाइट को तगड़ा पुश दे रही है। रेसलिंग दिग्गज बिन हामिन ने Smackdown/RAW Review Show में बात करते हुए कहा कि 41 साल के मेगास्टार को मशहूर यूट्यूबर के खिलाफ स्टोरीलाइन से अपने कैरेक्टर को मजबूत करने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,

"मैं अपने दिवंगत साथी रोजर्स के बात को दोहराना चाहूंगा कि बेल्ट (चैंपियनशिप) उनके लिए होती हैं जो कैरेक्टर से प्रभावी नहीं होते हैं। इसलिए कभी-कभी स्टोरीलाइन में बेल्ट महत्वपूर्ण होती हैं। मिस एलिजाबेथ और माचो मैन की किडनैपिंग वाली, मेरा मतलब है कि बीस्ट और ब्यूटी तरह की स्टोरीलाइन अलग होती हैं। उनमें किसी भी तरह की चैंपियनशिप की कोई आवश्यकता नहीं होती है।"

बिन हामिन ने आगे कहा,

"अगर इन मापदंडों के हिसाब से मौजूदा समय को देखें तो एलए नाइट अब यूएस, आईसी चैंपियनशिप के दौर से आगे आ गए हैं। हां! बाद में वो उस ओर भी जाएंगे लेकिन अब कहानी यह है कि स्टोरीलाइन एडवांस बिजनेस के हिसाब से चलती हैं। मेरे हिसाब से लोगन पॉल इन सबके बीच में अच्छे से फिट हो सकते हैं क्योंकि सैगमेंट में उन्हें बड़ा पॉप मिल सकता है। कंपनी के पास दो बहुत ही फेमस स्टार्स है, दोनों का सैगमेंट बेहतरीन साबित होगा।"

youtube-cover

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में होगा LA Knight और Jimmy Uso का मुकाबला

Crown Jewel में एलए नाइट के रोमन रेंस को नहीं हरा पाने की सबसे बड़ी वजह जिमी उसो बने थे। हाल ही में WWE ने ऐलान किया था कि SmackDown के आगामी एपिसोड में एलए नाइट और जिमी उसो का मुकाबला होगा। इसके साथ ही सोलो सिकोआ भी जॉन सीना को हराने के बाद पहली बार ब्लू ब्रांड में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now