WWE में करीब 500 दिनों बाद वापसी करने वाले रेसलर ने मौजूदा चैंपियन को टाइटल मैच की दी चुनौती, SummerSlam से पहले फेमस स्टार की बादशाहत होगी खत्म? 

WWE,  Bayley, Meiko SatoMura,
क्या WWE विमेंस चैंपियन बेली को हरा पाएंगी मेको सतोमूरा? (Photo: WWE.com)

Meiko SatoMura Challenged Bayley: WWE विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) को SummerSlam से पहले टाइटल मैच की चुनौती मिली है। रोल मॉडल को यह चैलेंज प्रोफेशनल रेसलिंग लैजेंड मेको सतोमूरा (Meko SatoMura) से मिला है। बता दें, इस जापानी रेसलर ने हाल ही में करीब 500 दिनों बाद जापान में हुए लाइव इवेंट के जरिए WWE में वापसी की।

Ad

मेको ने साल 2018 में हुए मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें टोनी स्टॉर्म ने हराया था। इसके अलावा उन्होंने NXT UK में भी कम्पीट किया था और वो आखिरी NXT UK विमेंस चैंपियन थीं। बता दें, मैंडी रोज ने सतोमूरा के टाइटल रन का अंत करते हुए NXT और NXT UK विमेंस चैंपियनशिप को यूनिफाई कर दिया था।

मेको सतोमूरा ने हाल ही में जापान में हुए लाइव इवेंट के दौरान बेली को WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। रोल मॉडल को पहले ही SummerSlam में नाया जैक्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि मेको 27 जुलाई को लाइव इवेंट में होने विमेंस चैंपियनशिप मैच में फेमस स्टार को हराकर SummerSlam से पहले ही उनकी बादशाहत खत्म पाती हैं या नहीं।

Ad

WWE SummerSlam के लिए नाया जैक्स vs बेली मैच के बिल्ड-अप से प्रभावित हैं दिग्गज

WWE विमेंस चैंपियन बेली के सामने SummerSlam में नाया जैक्स नाम की बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है। दिग्गज डच मैंटेल को इस मैच का बिल्ड-अप काफी पसंद आया है। उन्होंने Sportskeeda Wrestling के Smack Talk पर इस बारे में बात की। उन्होंने बेली और नाया के बीच इतिहास को एड्रेस करने के लिए क्रिएटिव टीम की टीम की भी तारीफ की। मैंटेल ने कहा,

"आप जानते हैं कि मुझे उस बारे में क्या अच्छा लगा क्योंकि इंटरनेट ने उनके बारे में यह कहा। वो बड़ी हैं, ताकतवर हैं और खतरनाक भी हैं। जब आपने उनके सामने यह दोहराया। लोगों ने कहा कि उन्हें अब बताया जा रहा है। उन्हें इस बारे में पता है। मैं SummerSlam में यह मैच देखना पसंद करूंगा।"

SummerSlam में होने वाले बेली vs नाया जैक्स मैच में टिफनी स्ट्रैटन के दखल देकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का भी खतरा मंडरा रहा है। इस वजह से इस मुकाबले का रोचक अंत देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications