WWE SummerSlam में होने वाले चैंपियनशिप मैच से जुड़ा चौंकाने वाला स्टैट्स आया सामने, 123 किलो का जायंट लेगा 9 साल पुरानी हार का बदला?

Ujjaval
WWE SummerSlam में रहेगा बदला लेने का मौका (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में रहेगा बदला लेने का मौका (Photo: WWE.com)

Surprising Stats Regarding Bayley vs Nia Jax SummerSlam Match: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में बेली अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाली हैं। उनका सामना 123 किलो की जायंट स्टार नाया जैक्स (Nia Jax) से देखने को मिलेगा। इस मैच से जुड़ा एक चौंकाने वाला फैक्ट सामने आया है। लगभग 9 साल बाद दोनों किसी इवेंट में आमने-सामने आने वाली हैं।

Ad

WWE Stats नाम के सोशल मीडिया अकाउंट ने एक चौंकाने वाला स्टैट्स सामने रखा है। बेली और नाया जैक्स के बीच किसी मेन रोस्टर प्रीमियम लाइव इवेंट में पहली बार सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। अगर NXT को गिना जाए, तो दोनों के बीच इवेंट में पहला मैच TakeOver: London में आया था। यह इवेंट दिसंबर 2015 में हुआ था। उस मैच में बेली को बड़ी जीत मिली थी। अब 9 साल बाद फिर से उनके बीच प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच होने वाला है और नाया बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगी।

youtube-cover
Ad

नाया जैक्स और बेली के बीच मेन रोस्टर पर पहला सिंगल्स मैच 25 फरवरी 2019 को देखने को मिला था। इस मुकाबला 9 मिनट चला और बेली को बड़ी जीत मिली। TakeOver 2015 में हुए मैच के बाद से अभी तक नाया और बेली के बीच 11 मैच देखने को मिले हैं। दोनों ही रेसलर्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है और कोई भी अन्य रेसलर से एकदम आगे नहीं है। साफ तौर पर दोनों पुराने दुश्मनों के बीच SummerSlam में मैच देखना रोचक रहने वाला है।

WWE सुपरस्टार नाया जैक्स को किस कारण से मिल रहा है चैंपियनशिप मैच?

WWE ने कुछ समय पहले Queen of the Ring टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इसके लिए Raw और SmackDown में कई मैच देखने को मिले। ट्रिपल एच ने ऐलान किया था कि जिस भी विमेंस स्टार की जीत होगी, उसे SummerSlam में अपने ब्रांड की चैंपियन के खिलाफ मैच मिलेगा।

King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में टूर्नामेंट का फाइनल हुआ। लायरा वैल्किरिया और नाया जैक्स आमने-सामने आईं। इस मुकाबले में SmackDown स्टार नाया ने जीत दर्ज की और इसी वजह से अब उन्हें WWE विमेंस चैंपियन बेली के खिलाफ मैच मिल रहा है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications