मिक फोली ने खुलासा किया है कि वह अगले हफ्ते होने जा रहे रॉ रीयूनियन में आने के लिए इसलिए मान गए हैं ताकि वह आकर 24/7 चैंपियनशिप जीत सकें।इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी के ठीक बाद हुए रॉ के एपिसोड के दौरान मिक फोली ने 24/7 चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया था। फैंस को बता दें कि 24/7 चैंपियनशिप बेल्ट, हार्डकोर चैंपियनशिप का मॉडर्न-डे वर्जन है।हालांकि, शुरुआत में फैंस को नई चैंपियनशिप का आइडिया बिलकुल भी पसंद नहीं आया और ज्यादातर फैंस को इस बेल्ट के डिज़ाइन से भी शिकायत थी। लेकिन जब से आर ट्रुथ चैंपियन बने, तभी से फैंस इस चैंपियनशिप में दिलचस्पी लेने लगे।इस टाइटल को अब तक 9 अलग-अलग सुपरस्टार्स जीत चुके हैं, जिसमें आर ट्रुथ ने सबसे ज्यादा 9 बार इस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया है।ट्रुथ जब हाल ही में IGN को इंटरव्यू दे रहे थे, उस वक़्त मेवरिक और हरिकेन ने उनके इंटरव्यू में दखल देकर उनसे टाइटल वापस जीतने की कोशिश की, पर ट्रुथ किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब रहे।रॉ के स्पेशल रीयूनियन एपिसोड में करीब 40 लैजेंड्स आने वाले हैं, जिसमें स्टोन कोल्ड, हल्क होगन, रिक फ्लेयर और मिक फोली भी शामिल हैं।यह भी पढ़े: सैथ रॉलिंस ने अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर की तारीफ की पिछले कुछ समय में डब्लू डब्लू ई(WWE) प्रोग्रामिंग पर 24/7 चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को इतना ज्यादा दिखाया गया है कि जिसके बाद यह अटकलें लगाए जाने लगे हैं कि रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान कोई लैजेंड इस टाइटल को जीत सकता है।ऐसा लग रहा है कि फोली को भी इन अटकलों के बारे में पता चल गया है और उन्होंने ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए कंफर्म किया है कि वह उस टाइटल बेल्ट को जीतने की कोशिश करेंगे, जिसे वह WWE यूनिवर्स के सामने खुद लेकर आए थे।I’m not coming back to #RAW just for the sake of coming back. I’m coming back to bring my baby home! #RAWReunion pic.twitter.com/5O7Tm5qsgP— Mick Foley (@RealMickFoley) July 20, 2019उम्मीद है कि 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ ने भी यह ट्वीट देखा होगा। अब देखना यह है कि आर ट्रुथ रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान मिक फोली से अपने टाइटल को कैसे बचा पाते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं