5 मिडकार्ड सुपरस्टार्स जो WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के हकदार हैं

Samoa Joe

# EC3

EC3

EC3 पहले भी WWE में काम कर चुके हैं और अब करीब एक दशक इंडिपेंडेंट सर्किट में बिताने के बाद उनकी यहां वापसी हुई है। उन्होंने दो बार WWE के साथ काम किया है और दोनों बार उन्हें पर्याप्त मौके ना मिलने के कारण सफलता नहीं मिल पाई है।

इससे बेहतर तरीके से ट्रीट तो उन्हें TNA में किया जा रहा था जहां वो दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं। यानी EC3 रैसलिंग फैंस के लिए कोई नया नाम नहीं है। इसी साल फरवरी में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ तो फैंस उम्मीद करने लगे थे कि अब एक नए दौर की शुरुआत होने वाली है।

सबसे दुखद बात यह रही कि ना तो उन्हें NXT में ही कोई बड़ा पुश दिया गया था और मेन रोस्टर में तो हालत और भी बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है। उनके TNA और WWE के सफर के बीच तुलना की जाए तो इसमें जमीन आसमान का अंतर है।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जो WWE में ट्रिपल एच को हरा चुके हैं

Quick Links