WWE ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप बैल्ट में मामूली सा बदलाव किया है। मंडे नाइट रॉ के दौरान क्रूजरवेट डिवीजन के स्टार्स के बीच टैग टीम मैच होने वाला था। उस समय खुद को 'किंग ऑफ क्रूजरवेट्स' कहने वाले नेविल अपने टैग टीम पार्टनर टॉनी नीस को कुछ बात बता रहे थे, उसी दौरान उनकी चैंपियनशिप बैल्ट में बदलाव देखने को मिला।
फैंस ने ध्यान दिया कि पहले क्रूजरवेट चैंपियनशिप बैल्ट के लोगो पर बना हुआ WWE का साइन बैंगनी रंग का होता था, लेकिन WWE ने उसमें बदलाव करते हुए लाल रंग का कर दिया है। यह भी पढ़ें:WrestleMania 33 में फैंस द्वारा गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर के मैच को नजरअंदाज़ की वजह क्रूजरवेट डिवीजन भले ही रॉ ब्रैंड का हिस्सा हो, लेकिन उसको अलग तरीके से मार्केट किया जाता है और बैंगनी रंग को क्रूजरवेट डिवीजन के सिग्नेचर कलर की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है। जब भी क्रूजरवेट डिवीजन के स्टार्स रिंग में परफॉर्म कर रहे होते हैं तो रिंग की रस्सियों का रंग भी बैंगनी कर दिया जाता है और मैट पर क्रूजरवेट डिवीजन का लोगो साफ-साफ दिखाई देता है। क्रूजरवेट चैंपियनशिप बैल्ट बैंगनी रंग की है, जिसमें सिल्वर रंग का मैटल इस्तेमाल किया गया है और उसमें कुछ जगह काला रंग भी है। बैल्ट में WWE के लोगो के नीचे वाली एक छोटी से पट्टी को लाल रंग का कर दिया गया है, बाकि बैल्ट वैसी की वैसी ही है। बैल्ट में किया गया बदलाव बिल्कुल मामूली सा है। क्रूजरवेट चैंपियनशिप बैल्ट में बदलाव हो गया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बाकी बैल्टों में भी हमें ऐसा ही बदलाव देखने को मिल सकता है।