3 बहुत बड़ी गलतियां और 3 सही फैसले जो WWE ने इस हफ्ते लिए

गलतियाँ और सही फैसले
गलतियाँ और सही फैसले

#2 WWE की गलती: रोमन रेंस बनाम केविन ओवेंस अभी खत्म नहीं हुआ है

WWE ने इस हफ्ते SmackDown में शो की शुरुआत और अंत को एक ही सुपरस्टार से करवाना चाहा लेकिन उनका ये प्लान किसी को पसंद नहीं आया। दरअसल केविन ओवेंस और रोमन रेंस कई बार एक दूसरे से लड़ चुके हैं और हर स्थिति में सिर्फ रोमन रेंस ही जीत प्राप्त करने में सफल रहे हैं।

इसमें Royal Rumble में हुआ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच भी शामिल है। इस हफ्ते SmackDown में ऐज आकर अपना पक्ष रखने वाले थे जब रोमन रेंस ने उन्हें बीच में टोका और अपना प्रोमो कट किया। इस सैगमेंट के दौरान एकदम से केविन ओवेंस आ गए और उन्होंने ये इशारा किया कि ये कहानी अभी आगे बढ़ेगी। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या इसकी जरूरत थी?

#2 WWE का सही कदम: SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच

WWE ने SmackDown में चैंपियन को एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनाया जिसमें सैमी जेन और अपोलो क्रूज उनके साथ थे। एक अच्छे चले मैच में आखिरकार चैंपियन ने टाइटल रिटेन किया। बिग ई की जीत के बाद रिंग के बीच में जो माहौल था वो ये दर्शाता है कि आनेवाले समय में अपोलो क्रूज एक हील बन सकते हैं।

ये अपोलो क्रूज के करियर और फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि एक रेसलर के तौर पर अपोलो क्रूज के पास ना सिर्फ शारीरिक बनावट है बल्कि उनमें वो शक्ति भी है जो उन्हें एक टाइटल के काबिल बनाती है। एक बेबीफेस के तौर पर उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है तो ये मुमकिन है कि हील अपोलो क्रूज बेहतर होगा।