AEW में टॉप हील ने WWE चैंपियन का जिक्र करके उनके भाई की उड़ाई धज्जियां, रिंग में हुई हाथापाई; दिग्गज की हालत खराब

WWE, AEW, Cody Rhodes, MJF, Dustin Rhodes,
कोडी रोड्स और MJF के बीच ऑन-स्क्रीन दुश्मनी रह चुकी है (Photo: WWE.com)

MJF Makes Fun Of Legend: AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में टॉप हील ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का जिक्र करके उनके भाई की धज्जियां उड़ाई। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग में हाथापाई हुई और इस दौरान दिग्गज की हालत खराब हो गई। बता दें, AEW को अस्तित्व में लाने के पीछे कोडी का बहुत बड़ा हाथ रहा था। हालांकि, रोड्स ने साल 2022 में AEW को छोड़ते हुए WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापसी कर ली थी। अमेरिकन नाईटमेयर मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

Ad

AEW छोड़ने के बावजूद समय-समय इस रेसलिंग कंपनी में कोडी रोड्स का जिक्र होता रहता है। बता दें, MJF और जैफ जैरेट मौजूदा समय में जॉन मोक्सली के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने की कोशिश कर रहे हैं। MJF, जैफ के साथ राइवलरी के दौरान उनके अलावा दिवंगत सुपरस्टार ओवन हार्ट पर भी तंज कसने से पीछे नहीं हटे। जब MJF इस हफ्ते AEW Dynamite में प्रोमो दे रहे थे तो कोडी रोड्स के भाई डस्टिन रोड्स ने उन्हें कंफ्रंट करते हुए ओवन हार्ट का अपमान नहीं करने को कहा।

डस्टिन ने इस दौरान असल जिंदगी में एडिक्शन से जूझने को लेकर भी बात की। वहीं, MJF ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि दिग्गज बुरी आदतों से उबरने के बावजूद अभी भी अपने भाई कोडी रोड्स की छाया में जी रहे हैं। यह सुनकर डस्टिन रोड्स ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने MJF पर हमला करके ब्रॉल की शुरूआत कर दी। इसके बाद सिक्योरिटी ने इन दोनों को अलग कर दिया। हालांकि, जल्द ही MJF ने डस्टिन को लो ब्लो देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। अब रोड्स ने अपना बदला लेने के लिए MJF को अगले हफ्ते Dynamite में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है।

Ad

डस्टिन रोड्स ने WWE में आखिरी मैच कब लड़ा था?

डस्टिन रोड्स भले ही पिछले कई सालों से AEW में नज़र आ रहे हैं, हालांकि, डस्टिन के रेसलिंग करियर का काफी लंबा वक्त WWE में गुजरा था। कोडी रोड्स के भाई ने WWE में अपना आखिरी मैच सऊदी अरब में हुए Greatest Royal Rumble इवेंट में लड़ा था। इस इवेंट में उन्होंने 50 मैन रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया था। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिकॉर्ड 13 एलिमिनेशन करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications