साल 2020 का डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। लेकिन व्यूअरशिप के मामले में साल की शुरूआत में ही निराशा झेलनी पड़ी। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.38 मिलियन रही। इस शो में लैसनर और बिग शो की वापसी हुई। साथ ही साथ दो चैंपियनशिप मैच भी यहां पर हुए। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 55,000 व्यूवर्स की कमी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
पहला घंटा- 2.550 मिलियन
दूसरा घंटा- 2.409 मिलियन
तीसरा घंटा- 2.195 मिलियन
लैसनर और पॉल हेमन ने शो की शुरूआत इस हफ्ते की। लैसनर ने रॉयल रंबल में एंट्री को लेकर बड़ा एलान किया। अक्टूबर के बाद से लैसनर ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की है। रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच देखने को मिला। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी इस शो में देखने को मिला। मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें बिग शो ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। पिछले हफ्ते तीसरे घंटे की व्यूअरशिप काफी शानदार थी। लेकिन इस हफ्ते तीसरे घंटे में काफी नुकसान देखने को मिला है।
साल की शुरूआत में ही WWE में तगड़ा झटका लगा है। रॉयल रंबल जल्द ही आने वाला है, ऐसे में ये खबर कंपनी के लिए अच्छी नहीं है।