WWE मनी इन द बैंक की तारीख, वैन्यू, मैचों की पूरी जानकारी

मनी इन द बैंक के सातवे संस्करण में एक हफ्ते से भी कम वक़्त बाकी हैं। इस इवेंट से WWE यूनिवर्स को काफी उम्मीद हैं, इसमे काफी रोमांचक चीजें होने की उम्मीद हैं, खासकर लैडर मैच को लेकर। जबसे रैसलमेनिया 32 हुआ हैं, तब से लेकर आज तक इन तीन महीनों में काफी कुछ घटा हैं, जिसे देखना काफी रोचक होगा। एक्सट्रीम रुल्स पे पर व्यू के बाद जो सबसे बड़ी बात रही, वो थी जॉन सीना और सैथ रोलिन्स की वापसी। यह पीपीवी इसलिए भी ज़रूरी हैं, क्योंकि इस इवेंट से ही WWE चैंपियनशिप का भविष्य तय होना हैं। इस इवेंट में काफी बड़े मुक़ाबले देखने को मिलेंगे, जिसमे सबसे बड़ा मैच WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के बीच होगा। इन सबके अलावा ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो लोगों को एमआईटीबी के बारे में जाननी चाहिए। जैसे इवेंट की डेट, प्लेस और टिकेट के बारे में। तारीफ और जगह jagah मनी इन द बैंक में अब एक हफ्ते से भी कम वक्त बाकी हैं और WWE की टीम इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। एमआईटीबी 19 जून को लॉस वेगस में होगा। इस इवेंट से काफी मनोरंजन की उम्मीद हैं। इस पे पर व्यू में अब तक 5 जबरदस्त मैच रखे जा चुके हैं। यह पूरा एक्शन शुरू होगा न्यू यॉर्क(पश्चिमी इलाका) में रात को 8 बजे और लॉस एंजिलीस में 5 बजे। WWE के पिछले दो पीपीवी में यूनिवर्स का अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था और एमआईटीबी के लिए भी वैसी ही उम्मीद हैं। टिकेट्स tickets मनी इन द बैंक पे पर व्यू के लिए टिकटों की बिक्री चालू हैं। इस एरेना में 18,000 लोगों की बैठने की क्षमता हैं और WWE उम्मीद करेगा कि इस पे पर व्यू में सारी कि सारी सीटे भरी रहे। सारी टिकटे AXS॰कॉम पर और टी-मोबाइल एरेना के बॉक्स ऑफिस पर मौजूद हैं। मुक़ाबले mitb यह शो कई जगह ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट होगा। WWE नेटवर्क, जहां कंपनी के सारे पे पर पर व्यू दिखाये जाते हैं। अगर आपके पास ऑनलाइन देखने की सुविधा नहीं हैं तो, आप इसे टेन स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। जैसे की मनी इन द बैंक पे पर व्यू से उम्मीद की जाती है कि इस इवेंट में कुछ शानदार मुक़ाबले हो, इस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा। खासकर इस बार सबकी नजरे होंगी लैडर मैच में, जिसमे शामिल होंगे केविन ओवंस, डीन एंब्रोस, क्रिस जेरिको, सिजेरो, सेमी जेन और अल्बेर्टों डेल रियो। जो भी इस मुकाबले को जीतेगा, उसके पास मौका होगा फ्युचर में इसे कैश इन करकर WWE चैम्पियन बनने का। इस मैच के लिए कंपनी ने बेस्ट सुपरस्टार्स को चुना हैं। मनी इन द बैंक पे पर व्यू में टाइटस ओ नील के पास भी मौका होगा किसी पे पर व्यू में अपनी छाप छोड़ने का। यह मौका उन्हें काफी समय बाद मिला हैं। एक और मुक़ाबला, जिसपे सबकी नज़रें होंगी वो हैं WWE चैंपियनशिप मैच, जिसमे सामने होंगे रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स। इस मैच से WWE फैंस को काफी उम्मीदे हैं। लेखक- श्रीधर, अनुवादक-मयंक महता