Ad
मनी इन द बैंक में अब एक हफ्ते से भी कम वक्त बाकी हैं और WWE की टीम इसको सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। एमआईटीबी 19 जून को लॉस वेगस में होगा। इस इवेंट से काफी मनोरंजन की उम्मीद हैं। इस पे पर व्यू में अब तक 5 जबरदस्त मैच रखे जा चुके हैं। यह पूरा एक्शन शुरू होगा न्यू यॉर्क(पश्चिमी इलाका) में रात को 8 बजे और लॉस एंजिलीस में 5 बजे। WWE के पिछले दो पीपीवी में यूनिवर्स का अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था और एमआईटीबी के लिए भी वैसी ही उम्मीद हैं।
Edited by Staff Editor