Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले पहले सुपरस्टार का नाम सामने आया

मनी इन द बैंक पीपीवी अब काफी नजदीक आ चुका है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रॉ और स्मैकडाउन में इसे लेकर बिल्डअप चल रही है। हालांकि इस बार इसका प्रसारण WWE हेडक्वार्टर से होगा। इस पीपीवी में लैडर मैच होता है जिसके ऊपर सभी का ध्यान रहता है। डेनियल ब्रायन पहले ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं जिन्होंने लैडर मैच के लिए स्मैकडाउन की तरफ से क्वालीफाई कर लिया है। स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन और सिजेरो के बीच क्वालीफाईंग मैच था। डेनियल ब्रायन ने आसान जीत यहां पर हासिल कर ली। डेनियल ब्रायन के पास अब मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने का चांस हैं।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं

मनी इन द बैंक काफी रोमांचक पीपीवी होता है। इस पीपीवी में दो लैडर मैच होते हैं। रॉयल रंबल और रेसलमेनिया की तरह ही ये बड़ा पीपीवी माना जाता है। आपको बता दें इस हफ्ते यह खुलासा हुआ कि इस बार मनी इन द बैंक लैडर मैच WWE हेडक्वार्टर में कराया जाएगा, जहां मैच की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से होगी और जो सुपरस्टार टॉप फ्लोर पर पहुंच कर सबसे पहले ब्रीफकेस को हासिल करेगा, उसे मैच का विजेता माना जाएगा। कोरोना वायरस के चलते WWE को इस बार सभी प्लान में बदलाव करना पड़ रहा है। यही वजह है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में भी कुछ अलग देखने को मिलेगा।

साल 2011 में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस डेनियल ब्रायन जीत चुके हैं। इसके बाद मार्क हेनरी के ऊपर उन्होंने कैश इऩ कर बड़ा टाइटल जीता था। अगले हफ्ते के लिए भी बड़े क्वालीफाईंग मुकाबले तय किए गए है। देखना होगा कि इस बार इस लैडर मैच में कौन-कौन सुपरस्टार्स शामिल होते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं