WWE सुपरस्टार्स की किस्मत बदले वाला पीपीवी मनी इन द बैंक की उल्टी गिनती शुरु हो गई। कुछ दिनों बाद लैडर मैच का विजेता सुपरस्टार नई इबारत लिखेगा। इस बार भी 8 सुपरस्टार्स के साथ दो मनी इन द बैंक लैडर मैच होंगे एक मैंस और दूसरा विमेंस। इस मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है और मैच कार्ड भी लगभग तैयार है।
मनी इन द बैंक कब और कहां होगा ?
WWE मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू का आयोजन 19 मई (भारत में 20 मई) को होगा। मनी इन द बैंक हार्टफॉर्ड, कनेक्टिकट शहर के XL सेंटर में होने वाला है। इससे पहले WWE का यहां द शील्ड्स फाइनल चैप्टर भी हुआ था।
मनी इन द बैंक कब, कहां और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
मनी इन द बैंक पीपीवी का प्रसारण भारत में लाइव आएगा। ये शो करीब 4 घंटे तक चलने की उम्मीद है। इस शो में लगभग सभी टाइटल डिफेंड होने की उम्मीद है।
20 मई, 2019: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव
20 मई, 2019: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव
मनी इन द बैंक को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?
जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम आपके लिए सुबह से ही मनी इन द बैंक की लाइव कमेंट्री लेकर आएगी। जिसमें आप आसान शब्दों में मनी इन द बैंक से जुड़ी लाइव अपडेट्स के अलावा टेक्निकल जानकारी भी पा सकते हैं।
मनी इन द बैंक में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट
-सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
-बैकी लिंच (चैंपियन) vs लेसी इवांस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-बैकी लिंच (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-रोमन रेंस vs इलायस (सिंगल्स मैच)
-द मिज़ vs शेन मैकमैहन (स्टील केज मैच)
-मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच
-विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच
-कोफी किंग्सटन vs केविन ओवेंस (WWE चैंपियनशिप मैच)
-समोआ जो vs रे मिस्टीरियो (WWE यूएस चैंपियनशिप मै
-टोनी नीस Vs आरिया डेवारी ( WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं