"हमसे कोई पंगा नहीं ले सकता" - Bloodline द्वारा पिटाई खाने के बाद WWE स्टार का बड़ा दावा

WWE SmackDown, Montez Ford, Bloodline,
मोंटेज़ फोर्ड का WWE में ब्लडलाइन से पंगा लेना खतरे से खाली नहीं है (Photo: WWE.com)

Montez Ford Breaks Silence After Bloodline Attack: ब्लडलाइन (Bloodline) WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में एक बार फिर बवाल मचाते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान कई सुपरस्टार्स उनके हमले का शिकार बने थे। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फोर्ड (Montez Ford) की भी हील फैक्शन के हाथों पिटाई हुई थी। अब उन्होंने ब्लडलाइन के हाथों पिटाई खाने के बाद चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा दावा किया है। बता दें, केविन ओवेंस को SmackDown के आखिरी एपिसोड में DIY के साथ टीम बनाकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्लडलाइन का सामना करना था। हालांकि, मुकाबले से पहले ही बैकस्टेज सोलो सिकोआ के साथियों ने DIY पर हमला कर दिया था।

Ad

इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने मैच में DIY को रिप्लेस किया था। बता दें, टांगा लोआ ने मुकाबले के अंतिम पलों में केविन ओवेंस की स्टील स्टेप्स से टक्कर कराके इसका DQ के जरिए अंत करा दिया था। ब्लडलाइन ने मैच के बाद केविन, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ-साथ DIY की भी हालत खराब कर दी थी। इसके बाद कोडी रोड्स ने आकर हील फैक्शन को भगाया था। अब मोंटेज़ फोर्ड ने X पर SmackDown से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो जेकब फाटू को समरसॉल्ट सेंटन देकर धराशाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में लिखा,

"हमसे कोई पंगा नहीं ले सकता है।"
Ad

मोंटेज़ फोर्ड WWE में ब्लडलाइन को खत्म करके टाइटल जीतना चाहते हैं

मोंटेज़ फोर्ड ने हाल ही में Going Ringside को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ब्लडलाइन को खत्म करने और टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बारे में बात की। मोंटेज़ ने कहा कि वो 4 सालों से इस फैक्शन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और उनका लक्ष्य हील ग्रुप को एलिमिनेट करना है। उनका मानना है कि ब्लडलाइन ही इतने लंबे समय से उन्हें WWE में टैग टीम टाइटल जीतने से रोकती हुई आई है। फोर्ड ने कहा,

"मिशन हमेशा से ही ब्लडलाइन को एलिमिनेट करना और WWE टैग टीम चैंपियनशिप वापस जीतना रहा है। वो लोग पिछले 4 सालों से हमारे लिए परेशानी खड़ी करते हुए आए हैं। इसका अंत जरूर होगा और हम टाइटल जरूर जीतेंगे। ब्लडलाइन हमें अभी तक यह हासिल करने से रोकती हुई आई है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications