"Bloodline को खत्म करना होगा" - फेमस WWE स्टार ने हील फैक्शन को दी बड़ी धमकी

WWE SmackDown, Bloodline, Street Profits,
क्या ब्लडलाइन जल्द ही WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार जाएंगे? (Photo: WWE.com)

Montez Ford Wants To Eliminate Bloodline: सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की ब्लडलाइन ने मौजूदा समय में WWE SmackDown में अपना दबदबा बना रखा है। इस फैक्शन के पास टैग टीम चैंपियनशिप भी आ चुकी है। अब फेमस स्टार ने ब्लडलाइन को बड़ी धमकी देते हुए उन्हें खत्म करने की बात कही है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि मोंटेज़ फोर्ड हैं जो कि एंजेलो डॉकिंस के साथ स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स नाम के टैग टीम का हिस्सा हैं। बता दें, इस टीम ने आखिरी बार टैग टीम टाइटल को 2020 में होल्ड किया था। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को 23 अगस्त 2024 को हुए SmackDown के एपिसोड में टामा टोंगा और टांगा लोआ के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था।

हालांकि, बेबीफेस टीम ब्लडलाइन के दखल के कारण यह मैच हार गई थी। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने पिछले हफ्ते NXT में एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र का टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सामना किया। मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस यह मैच जीतने के काफी करीब थे लेकिन ब्लडलाइन ने अचानक आकर दोनों टीमों पर हमला कर दिया था। इस वजह से मुकाबले का बिना किसी नतीजे के अंत हो गया था। मोंटेज़ फोर्ड ने हाल ही में Going Ringside को दिए इंटरव्यू में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,

"हमारा मिशन हमेशा से ही ब्लडलाइन को खत्म करना और WWE टैग टीम चैंपियनशिप को वापस हासिल करना है। हम उन्हें 4 साल से एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसका अंत होने वाला है। हम उसे (चैंपियनशिप) वापस हासिल करने वाले हैं। जो चीज़ पूरे समय हमें रोक रही थी, यह ब्लडलाइन है।"

उन्होंने आगे कहा,

" टाइमलाइन एक हो चुका है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स 4 सालों से ब्लडलाइन से डील कर रही है और हम 4 सालों से ही टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह समस्या की असली जड़ है। इसलिए हमें टैग टीम टाइटल्स हासिल करने के लिए ब्लडलाइन को खत्म करना होगा।"
youtube-cover

WWE में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस करेंगे ब्लडलाइन की बादशाहत का अंत?

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस WWE में महीनों से साथ काम कर रहे हैं। इस टीम ने पिछले हफ्ते SmackDown में ए टाउन डाउन अंडर को हराया था। अब WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर बात करते हुए रैंडी और केविन की जोड़ी को सुपर टीम बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस टीम के हाथों ब्लडलाइन की बादशाहत खत्म होने का दावा किया है। उन्होंने कहा,

"अब जबकि रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस साथ आ चुके हैं। वो दोनों जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं। ब्लडलाइन की बादशाहत कौन खत्म करेगा? मुझे लगता है कि यह रैंडी और केविन हो सकते हैं अगर सबकुछ सही रहता है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now