WWE NXT रिजल्ट्स: Bloodline ने मचाया तहलका, CM Punk को लेकर बड़ा ऐलान, मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन की चौंकाने वाली हार

WWE NXT में बवाल मचा (Photo: WWE.com)
WWE NXT में बवाल मचा (Photo: WWE.com)

WWE NXT Results (10 September 2024): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। ब्लडलाइन (Bloodline) ने आकर बवाल मचाया और सीएम पंक (CM Punk) को लेकर अहम ऐलान हुआ। फैंस को मेन इवेंट बहुत पसंद आया। इस आर्टिकल में हम NXT में हुए सभी मैच और सैगमेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

WWE NXT रिजल्ट्स

- एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र का सामना स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हुआ। मैच के अंतिम मोमेंट्स में टामा टोंगा ने दखल दिया और इसी के चलते नो कॉन्टेस्ट द्वारा इसका अंत हो गया। मैच के बाद टामा ने टांगा लोआ और जेकब फाटू के साथ मिलकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, फ्रेज़र और एक्सिऑम सभी की हालत खराब की। ब्लडलाइन ने तहलका मचा दिया।

- एक वीडियो दिखाया गया, जहां टोनी डी'एंजेलो किसी को ओबा फेमी के खिलाफ लड़ने के लिए कह रहे हैं।

- जूलिया ने WWE में अपने डेब्यू मैच में चेल्सी ग्रीन का सामना किया और उनपर बड़ी जीत दर्ज की।

- ट्रिक विलियम्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में पीट डन के खिलाफ अपने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को जीतने का दावा किया।

- TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने बैकस्टेज अपने ओपन चैलेंज को लेकर बात की।

- लेक्सिस किंग ने एक वीडियो सैगमेंट में ओरो मेंसाह पर निशाना साधा।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा लोला वाइस और जेसी जेन के मैच के संकेत मिले।

- चार्ली डेम्पसी ने जे'वॉन एवंस को 2-1 की बढ़त के साथ हराया और NXT हेरिटेज कप को रिटेन रखा। मैच के दौरान काफी बवाल मचा था और इसी का फायदा अंत में चार्ली को मिल पाया।

- रोजमैरी ने वीडियो पैकेज द्वारा बताया कि वो और वेंडी चू मिलकर लायरा वैल्किरिया और टैटम पैक्सली को हरा देंगी।

- बैकस्टेज इंटरव्यू में NXT चैंपियन ईथन पेज ने दावा किया कि पीट डन या ट्रिक विलियम्स में से कोई भी उन्हें चैलेंज करे, उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी का कंफ्रंटेशन रिंग में टोनी डी'एंजेलो से हुआ। फेमी के लिए विरोधी के रूप में टोनी, TNA स्टार एलेक्जेंडर हैमरस्टोन को लेकर आए। ओबा और एलेक्जेंडर के बीच बेहतरीन मैच हुआ और अंत में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन की जीत हुई।

- बैकस्टेज हैंक वॉकर और टैंक लेजर ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की। इसी बीच ड्यूक हुडसन ने आंद्रे चेस को बताया कि वो रिज हॉलैंड से बदला लेंगे।

- बैकस्टेज जैडा पार्कर ने लोला वाइस को बताया कि फैटल इन्फ्लुएंस से लड़ने के लिए उन्हें किसी की जरूरत नहीं है।

- WWE ने दिखाया कि सीएम पंक, जूलिया के डेब्यू से प्रभावित नज़र आए। उनके पास इससे जुड़ा एक आईडिया है।

- रिज हॉलैंड ने सिंगल्स मैच में ड्यूक हुडसन को हराया। मैच के बाद भी हॉलैंड ने ड्यूक पर जानलेवा हमला किया और इसी वजह से उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा।

- बैकस्टेज जॉर्डिन ग्रेस और जूलिया का स्टेयरडाउन हुआ।

- पीट डन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में ट्रिक विलियम्स को हराने का दावा किया।

- वेस ली ने कमेंट्री टीम के पास आकर ट्रे मिगुल के लड़ने के लिए क्लियर नहीं होने का श्रेय लिया और वो काफी खुश नज़र आए।

- जॉर्डिन ग्रेस के TNA नॉकआउट्स चैंपियनशिप के ओपन चैलेंज का जवाब सोल रुका ने दिया। दोनों का मैच बढ़िया हुआ लेकिन अचानक से वेंडी चू और रोजमैरी के आकर ग्रेस पर हमला किया। मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया।

- लायरा वैल्किरिया और टैटम पैक्सली ने वेंडी चू और रोजमैरी को बैकस्टेज सैगमेंट में धमकी दी।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि पूर्व WWE स्टार फुनाकी असल में जूलिया के ट्रांसलेटर के तौर पर काम करेंगे। इसी सैगमेंट द्वारा जूलिया ने रॉक्सेन परेज़ की बेइज्जती की।

- एडी थॉर्प और अशांटे एडोनिस के बीच बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा मैच टीज़ हुआ।

- ट्रिक विलियम्स और पीट डन के बीच NXT चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। यह काफी बेहतरीन रहा। अंत में डन और विलियम्स दोनों काफी ऊपर से रिंगसाइड पर मौजूद टेबल पर गिर गए। विलियम्स खड़े हो गए लेकिन पीट संघर्ष करते हुए नज़र आए। NXT चैंपियन ईथन पेज ने डन को खड़े होने के लिए कहा लेकिन इसी बीच विलियम्स ने उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। रेफरी ने 10 तक काउंट किया लेकिन पीट खड़े नहीं हो पाए और ट्रिक की जीत हुई। पूर्व NXT UK चैंपियन पीट की हार ने चौंकाया।

- ऐवा रैन ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ऐलान किया कि सीएम पंक अगले हफ्ते NXT में आकर कुछ बड़ा करने वाले हैं।

इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now