'36 साल का रेसलर अगला John Cena बनने की कगार पर है'- WWE दिग्गज द्वारा रिटायरमेंट के ऐलान के बाद आया चौंंकाने वाला बयान

WWE
WWE सुपरस्टार जॉन सीना को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Joe Hendry Becoming The Next John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर जनवरी, 2025 से शुरू होगा। Money in the Bank में कुछ दिन पहले सीना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। इस बीच तीन बार के टीएनए वर्ल्ड चैंपियन मूस ने 36 साल के स्टार जो हेंड्री की जमकर तारीफ की है।

विंस मैकमैहन के एरा में सीना ने एक दशक से ज्यादा समय तक WWE में अपना दबदबा बनाए रखा था। सीना ने अगले साल Royal Rumble, Elimination Chamber और WrestleMania 41 को ध्यान में रखते हुए रेसलिंग को अलविदा कहने का ऐलान किया है।

WhatCulture Wrestling को हाल ही में मूस ने अपना इंटरव्यू दिया। मूस ने कहा कि जो हेंड्री अगले जॉन सीना बनने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा,

मैं जो हेंड्री के ऊपर काफी भरोसा करता हूं। मुझे लगता है कि वो अगले जॉन सीना बनने की कगार पर हैं। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। उनकी स्टोरी दिखाती है कि आपको कड़ी मेहनत का फल मिलता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि हेंड्री ने कितनी मेहनत की है। उन्होंने लॉकर रूम में कुछ बड़े लोगों से हाथ मिलाया और उनसे पूछा कि कैसे बेहतर बना जाए। उन्होंने जितनी मेहनत की है उसका फल उन्हें मिल रहा है।

youtube-cover

Money in the Bank में जॉन सीना द्वारा किए गए रिटायरमेंट के ऐलान के बाद जो हेंड्री ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा था। उन्होंने सीना की एक तस्वीर पोस्ट कर कहा,

द लास्ट टाउम इज नाउ।

WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना का मुकाबला किसके साथ होगा?

जॉन सीना इस समय काफी चर्चा में चल रहे हैं। फैंस सोच रहे हैं कि अब अगले साल उनके अंतिम प्रतिद्वंदी कौन होंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WrestleMania 41 में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है। इन दोनोंं के बीच मेनिया में ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है। सीना का रेसलिंग में करियर बहुत ही शानदार रहा है। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही। अब वो कभी-कभी रिंंग में एंट्री कर फैंस को सरप्राइज देते हैं। देखना होगा कि आगे जाकर उनके अंतिम प्रतिद्वंदी को लेकर क्या अपडेट सामने आएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications